Q2 Results: अगले हफ्ते करीब 500 कंपनियों के नतीजे, कई बड़े नाम शामिल,
Q2 Results: अगले हफ्ते करीब 500 कंपनियों के नतीजे, कई बड़े नाम शामिल,
Q2 Results:- अगले हफ्ते करीब 500 कंपनियों के नतीजे पेश होंगे. इन सभी कंपनियों के स्टॉक पर नतीजों के अनुमान और नतीजे पेश होने के बाद आंकड़ों के आधार पर एक्शन देखने को मिलेगा. अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी. इन कंपनियों में मारुति, एलएंडटी, अदाणी पावर, अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, आईओसी,मैरिको, पंजाब नेशनल बैंक, डाबर, सन फार्मा, अंबुजा सीमेंट, आईजीएल शामिल हैं. अगले हफ्ते दीवाली है. शुक्रवार को शेयर बाजार में एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. वहीं बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक 30 अक्टूबर के बाद सीधे 4 नवंबर से एक बार फिर नतीजों में रफ्तार देखने को मिलेगा. यानि अगले हफ्ते लगभग सभी कंपनियां पहले 3 दिन में ही अपने नतीजे पेश करेंगी.
28 अक्टूबर
अगले हफ्ते पेश होने वाले नतीजों में से करीब आधे नतीजे सोमवार को पेश होंगे. 28 अक्टूबर को 170 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इन कंपनियों में अदाणी पावर, अजंता फार्मा, अजमेरा रियल्टी, अंबुजा सीमेंट, अरविंद लिमिटेड, भारती एयरटेल, बीएचईएल, दीप इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, आईओसी, सन फार्मा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फाइजर, टाटा टेक्नोलॉजीस, पंजाब नेशनल बैंक, भारती हेक्साकॉम, जिलेट इंडिया, ग्रीन प्लाई इंडस्ट्रीज, हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया, आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजीस, खेतान इंडिया, नीलकमल, नोसिल, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन, टीवी टुडे अपने नतीजे जारी करेंगी.
अगले हफ्ते पेश होने वाले नतीजों में से करीब आधे नतीजे सोमवार को पेश होंगे. 28 अक्टूबर को 170 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इन कंपनियों में अदाणी पावर, अजंता फार्मा, अजमेरा रियल्टी, अंबुजा सीमेंट, अरविंद लिमिटेड, भारती एयरटेल, बीएचईएल, दीप इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, आईओसी, सन फार्मा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फाइजर, टाटा टेक्नोलॉजीस, पंजाब नेशनल बैंक, भारती हेक्साकॉम, जिलेट इंडिया, ग्रीन प्लाई इंडस्ट्रीज, हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया, आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजीस, खेतान इंडिया, नीलकमल, नोसिल, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन, टीवी टुडे अपने नतीजे जारी करेंगी.
29 अक्टूबर
29 अक्टूबर को 140 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी, इसमें अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, केनरा बैंक, कॉनकॉर, एचसीसी, मैरिको, मारुति, सिप्ला, सुवेन लाइफ साइंसेज, सिम्फनी, वकरांगी, वेदांत फैशंस, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, वी-मार्ट रिटेल, वोल्टास शामिल हैं.
29 अक्टूबर को 140 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी, इसमें अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, केनरा बैंक, कॉनकॉर, एचसीसी, मैरिको, मारुति, सिप्ला, सुवेन लाइफ साइंसेज, सिम्फनी, वकरांगी, वेदांत फैशंस, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, वी-मार्ट रिटेल, वोल्टास शामिल हैं.
30 अक्टूबर
30 अक्टूबर को करीब 70 कंपनियों के नतीजे जारी होंगे. इसमें आदित्य बिरला कैपिटल, बायोकॉन, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, डाबर, एलएंडटी, टाटा पावर शामिल हैं. वहीं 31 से 2 नवंबर तक दीवाली के फेस्टिव सीजन के बीच नतीजों की रफ्तार थमी रहेगी इस दौरान करीब 10 कंपनियां ही अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इसमें टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, लास्ट माइल एंटरप्राइजेस, सुदर्शन फार्मा शामिल हैं.
यह भी पढें:-Share Market Crash: बड़े-बड़े हादसे झेल चुका है शेयर बाजार, 2-5 फीसदी की गिरावट से क्या डरना
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment