Header Ads

ShriRam Finance Share News:- Stock Split का बड़ा एलान- 5 हिस्सों में बंटेगा 1 शेयर, ₹ 22 डिविडेंड का भी एलान?

 

ShriRam Finance Share Price:- Stock Split का बड़ा एलान- 5 हिस्सों में बंटेगा 1 शेयर




ShriRam Finance Stock Split News:  श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अपनी बोर्ड मीटिंग के खत्म होने पर कई बड़े एलान किये. कंपनी ने स्टॉक स्पिल्ट और डिविडेंड देने की घोषणा है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि एक 10 के मूल्य वाले शेयर को पांच शेयरों में विभाजित करेगी, जिनका प्रति शेयर मूल्य 2 रुपये होगा. कंपनी ने बताया कि स्पिल्ट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है, इसकी सूचना नियत समय में दी जाएगी.

श्रीराम फाइनेंस ने फाइलिंग में आगे कहा कि ये फैसला कॉर्पोरेट कार्रवाई कंपनी के सदस्यों की मंजूरी के अधीन होगी. कंपनी के शेयरों का वर्तमान में फेस वैल्यू 10 रुपये है. श्रीराम फाइनेंस ने अपनी लिस्टिंग के बाद से कभी भी स्टॉक विभाजन या बोनस शेयर जारी नहीं किया है.


क्यों किया जाता है स्प्लिट:-

कंपनी स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने और अपने शेयरधारकों के लिए स्टॉक को अधिक किफायती बनाने के लिए करती है. इसका मकसद ट्रेडिंग लिक्विडिटी में सुधार करना होता है.


डिविडेंड का भी किया एलान:-

श्रीराम फाइनेंस ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के हर शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर, 2024 तय की है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक योग्य शेयरधारकों को 24 नवंबर, 2024 तक डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.


ShriRam Finance share Price:-

इसके अलावा, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ने शुक्रवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 3.92% गिरकर 3,118 रुपये पर बंद हुए. 2024 में अब तक शेयर में 52% की वृद्धि हुई है और पिछले एक साल में यह 70% से अधिक चढ़ा है.





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.