Header Ads

Spright Agro Bonus Issue: Spright Agro ने किया बोनस का एलान, पढ़ें पूरी जानकारी

 

Bonus Issue: Spright Agro ने किया बोनस का एलान, पढ़ें पूरी जानकारी



एग्री सेक्टर से जुड़ी कपनी स्प्राइट एग्रो ने अपने निवेशको के लिए बोनस का एलान किया है. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद इसकी जानकारी दी है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि 11 अक्टूबर 2024 को उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की एक बैठक हुई जिसमें कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने बोनस इश्यू को जारी करने और ईजीएम की तारीख के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक करीब 5 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 13.06 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई पर टी ग्रुप में शामिल स्टॉक ईएसए स्टेज 1 में शामिल किया गया है.



कंपनी ने अपने फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर पर एक शेयर के बोनस को मंजूरी दी है. यानि निवेशकों को कंपनी में उनके एक रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट बोर्ड जल्द तय करेगा जिसके बाद इसे शेयर बाजार को सूचित किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ने 11 नवंबर 2024 को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग बुलाने का भी फैसला लिया है. वहीं कंपनी ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 55 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 108 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी है.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

स्पाइट एग्रो का स्टॉक उन स्टॉक्स मे शामिल हैं जहां कमाने वालों ने कई गुना रिटर्न हासिल किए वही गंवाने वालों ने करीब करीब पूरी रकम गंवा दी. एक साल पहले स्टॉक 3 रुपये से भी नीचे ट्रेड कर रहा था. 8 अगस्त को स्टॉक 87 के स्तर से भी ऊपर बंद हुआ. यानि इस दौरान निवेशकों का पैसा 25 गुना से भी ज्यादा बढ़ा है. अब स्टॉक घटकर 13 के स्तर से भी नीचे पहुंच गया है. यानि ऊपरी स्तरों पर पैसा लगाने वाले तीन चौथाई से भी ज्यादा रकम गंवा चुके हैं. कंपनी का बाजार मूल्य 700 करोड़ रुपये के पास है.




(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.