Header Ads

Stock Market Today : क्या कहा राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई तेज गिरावट के बारे में?


 Stock Market Today : राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई तेज गिरावट पर जताई चिंता,



Stock Market Today:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय शेयर बाजारों में हाल ही में आई तेज गिरावट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि खुदरा निवेशकों को जोखिम भरे निवेश के लिए शिक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी से युवा निवेशकों, नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों को बचाने के लिए रणनीति बनाने को कहा है।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा के साथ बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसका कैप्शन है... 'भ्रष्ट लोगों की रक्षा करने वाले गिरोह में कौन है।' 


पवन खेड़ा के साथ बातचीत में गांधी ने शेयर बाजार को जोखिम का क्षेत्र बताया। उन्होंने पार्टी नेताओं से खुदरा निवेशकों को उनकी मेहनत की कमाई की सुरक्षा के प्रति आगाह करने के नए तरीके विकसित करने का आग्रह किया।  राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अगर आप मुझे इसमें शामिल करना चाहते हैं तो मुझे बताएं कि कैसे।


बता दें कि गत शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 662.87 अंक गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। भारी गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में 6.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसी तरह एनएसई निफ्टी 218.60 अंक गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सूचकांक लगातार चौथे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ।



यह भी पढें:- Bomb And Hijack threat: 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां

No comments

Powered by Blogger.