Stocks To Watch: सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, रखें नज़र
Stocks To Watch Tomorrow : सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन,
ICICI Bank: बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी बढ़ा है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी बढ़ गई है. आईसीआईसीआई बैंक का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14.5 फीसदी की बढ़त के साथ 11745.9 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले ये आंकड़ा 10261 करोड़ रुपये का था. बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 20,048 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल के मुकाबले 9.5 फीसदी अधिक है.
IDFC First Bank:बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 73.3 फीसदी गिरकर 200.7 करोड़ रुपये पर आ गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 751.3 करोड़ रुपये पर था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 21.2 फीसदी बढ़कर 4,787.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,950.2 करोड़ रुपये पर थी. IDFC First Bank ने कहा है कि सिंतबर तिमाही में ग्रॉस NPA 1.90 फीसदी पर आ गए हैं, जो जून 2024 में समाप्त तिमाही में 1.92 फीसदी पर थे. नेट NPA तिमाही दर तिमाही 0.59 फीसदी से गिरकर 0.48 फीसदी पर आ गई है.
Titagarh Rail :सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14.3 फीसदी बढ़कर 80.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 70.6 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 13 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 935.5 करोड़ रुपये पर थी.
REC: सिंतबर तिमाही में कंपनी ने अपने मुनाफे में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,773.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,005.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 21.4 फीसदी बढ़कर 4,680.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,856.2 करोड़ रुपये पर थी.
IDBI Bank: बैंक ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए मुनाफे में 38.3 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा 1,836.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में आईडीबीआई बैंक ने 1,323 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. NII वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में 3,067 करोड़ रुपये के मुकाबले 26 फीसदी बढ़कर 3,876 करोड़ रुपये हो गई है.
CDSL:कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए मुनाफे में 48.8 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 162 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज ने 108 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय 55.5 फीसदी बढ़कर 322.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 207.3 करोड़ रुपये थी.
JK Cement:कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दौरान कंपनी का मुनाफा साल दर साल 28.3 फीसदी गिर गया है. कंपनी ने इस दौरान 125.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 175.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 7 फीसदी गिरकर 2,560 करोड़ रुपये हो गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,752.8 करोड़ रुपये पर थी.
BOB : सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है, जो 5,237.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में बैंक ने 4,252.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. बैंक के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 23 फीसदी की है. सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल दर साल 10,830.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,622.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जो कि 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. शुक्रवार को बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली, जो 2.36 फीसदी गिरकर 239 रुपये पर बंद हुआ.
IndiGo: कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. इस दौरान कंपनी ने 986.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की आय 13.6 फीसदी बढ़कर 16,969.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, दो एक साल पहले इस तिमाही में 14,944 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ 4,373.70 रुपये पर बंद हुआ.
Torrent Pharma:कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 17.4 फीसदी की बढ़त के साथ 453 करोड़ रुपये पर रहा है. एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 386 करोड़ रुपये के स्तर पर था. वहीं कंपनी की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 2889 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जो कि साल भर पहले 2660 करोड़ रुपये के स्तर पर थी.
Balkrishna Industries: कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी कंपनी की मुनाफा 0.14 फीसदी गिरकर 346.9 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 347.4 करोड़ रुपये पर था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 2,419.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले 2,253.2 करोड़ रुपये पर था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 2,880 रुपये पर बंद हुआ.
Shriram finance: कंपनी ने स्टॉक स्पिल्ट और डिविडेंड देने की घोषणा है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि एक 10 के मूल्य वाले शेयर को पांच शेयरों में विभाजित करेगी, जिनका प्रति शेयर मूल्य 2 रुपये होगा. कंपनी ने बताया कि स्पिल्ट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है, इसकी सूचना नियत समय में दी जाएगी. श्रीराम फाइनेंस ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के हर शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड देने का एलान किया है.
Phoenix Mills: कंपनी ने कहा है वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13.7 फीसदी गिरकर 218.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 252.6 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी की आय में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 918 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 874.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ 1,482 रुपये पर बंद हुआ.
LODHA: कंपनी ने कहा है कि इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 108.63 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 202.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की आय 50.1 फीसदी बढ़कर 2,625.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 1,749.6 करोड़ रुपये था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 1,071.05 रुपये पर बंद हुआ.
DLF: रियल्टी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 121 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 621.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,381 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की आय में 46.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 1,975 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,347.7 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.
Coal India: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 21.9 फीसदी की गिरावट के साथ 6,289 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कोल इंडिया ने 8,048.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की ऑपरेशन से आय 6.4 फीसदी घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये था. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ 459.95 रुपये पर बंद हुआ.
ITD Cementation: प्रमोटर कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. कंपनी ने इस बारे में शनिवार को जानकारी दी है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके प्रमोटर Italian-Thai Development Company अपनी 46.64 हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए Renew Exim DMCC के साथ समझौता किया है. ये डील 400 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.
Yes Bank: पिछले साल के मुकाबले बैंक के मुनाफे में 145 फीसदी की तेज उछाल देखने को मिली है. वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी बढ़ी है. बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि उनका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 145.6 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने पिछले साल की इसी तिमाही में 225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2200.5 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले बैंक की एनआईआई 1925 करोड़ रुपये थी. यानि एनआईआई में पिछले साल के मुकाबले 14.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
Dmart: कंपनी ने FP Ampere Energy में 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार रिटेल चेन डी-मार्ट चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड ने शनिवार (26 अक्टूबर) को कहा कि उसने फोर्थ पार्टनर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी एफपी एम्पीयर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (FP Ampere Energy Private Ltd) में 1.99 करोड़ रुपये में 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
Sky Gold: कंपनी के बोर्ड ने 9:1 के रेश्यों में बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है. इसका अर्थ यह है कि वह रिकॉर्ड डेट के अनुसार एलिजिबल शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर के लिए 9 बोनस शेयर मिलेंगे. शेयर का मार्केट प्राइस वर्तमान में 3,550 रुपये है. कंपनी ने कहा कि वह रिकॉर्ड डेट के बारे में आगे जानकारी देगी.
Bandhan Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 937.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 721.2 करोड़ रुपये पर था. NII 20.7 फीसदी बढ़कर2,948.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,443.4 करोड़ रुपये पर थी.
Godawari Power and Ispat :कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38.1 फीसदी गिरकर 159.1 करोड़ रुपये पर आ गए हैं, जो एक साल पहले इस तिमाही में 256.9 रुपये पर था. कंपनी की आय में 1.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, दो गिरकर 1,267.6 करोड़ रुपये पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,291 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.
यह भी पढें :- Share Market Tomorrow : सोमवार को बाजार के खुलते ही इन फैक्टर्स का दिख सकता है बड़ा एक्शन
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment