Header Ads

Swiggy: आईपीओ से पहले कंपनी ने बांटे 27 करोड़ डॉलर के Esop, किसे मिलेगा फायदा?

 

Swiggy: आईपीओ से पहले कंपनी ने बांटे 27 करोड़ डॉलर के Esop, किसे मिलेगा फायदा?



फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी ने आईपीओ लाने से पहले अपने फाउंडर और टॉप मैनेजेमेंट को इम्प्लाई स्टॉक ऑप्शंस ( Esop) बांटे हैं. कंपनी की लिस्टिंग से पहले दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने फाउंडर और टॉप मैनेजमेंट को 27.1 करोड़ डॉलर मूल्य के स्टॉक ऑप्शन दिए हैं. स्कीम के अनुसार Esops जारी होने के एक से 8 साल बाद ही इन ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा ऐसे में वैल्यूएशन इस बात से तय होगी कि लिस्टिंग के बाद स्विगी का स्टॉक कैसा प्रदर्शन करता है.


बांटे गए ऑप्शन में से 20 करोड़ डॉलर मूल्य के बराबर ऑप्शन बैंग्लुरू बेस्ड कंपनी के फाउंडर और ग्रुप सीईओ श्रीहर्षा मजेठी को जारी किए गए हैं. इसके अलावा बाकी ऑप्शन को-फाउंडर नंदन रेड्डी और फणी किशन आदिपल्ली , चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राहुल बोथरा, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मधुसूदन राव, फूड मार्केटप्लेस सीईओ रोहित कपूर और हाल में गठित स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा को जारी हुए हैं. नंदन रेड्डी कंपनी के इनोवेशन हेड और आदिपल्ली स्विगी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर हैं.



फाउंडर मजेठी के पास कंपनी में 6.23 फीसदी हिस्सेदारी है ऐसे में ऑप्शन की मदद से उनकी हिस्सेदारी 2.2 से 2.5 फीसदी तक बढ़ सकती है. आईपीओ में मजेठी ऑफ फॉर सेल के जरिए 75 लाख डॉलर मूल्य के शेयर ऑफर कर रहे हैं. इससे पहले जुलाई और सितंबर में मजेठी और रेड्डी ने सेकेंडरी ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 3.5 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेचे हैं.

स्विगी की 1.25 अरब डॉलर मूल्य के आईपीओ लाने की योजना है. इश्यू में फ्रेश इश्यू का हिस्सा 45 से 60 करोड़ डॉलर का हो सकता है. आईपीओ से पहले कंपनी के टॉप मैनेजमेंट को स्टॉक ऑप्शन जारी करना काफी आम है. जोमैटो, पेटीएम, डेल्हीवरी और पीबी फिनटेक ने भी अपने आईपीओ से पहले फाउंडर और टॉप मैनेजमेंट को स्टॉक ऑप्शन जारी किए थे.


यह भी पढें:- SpiceJet Ltd Share: आखिर हो क्या रहा है कंपनी में, शेयर में तेजी के पीछे के कारण आए सामने


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.