Header Ads

Trichy airport:- एयर इंडिया का विमान दो घंटे तक आसमान में लगाता रहा चक्कर, 141 यात्री थे सवार


Trichy airport:- एयर इंडिया का विमान दो घंटे तक आसमान में लगाता रहा चक्कर, 141 यात्री थे सवार



त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को उड़ान भरते ही तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार शाम 5.40 पर उड़ान भरते ही विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार लैंडिंग गियर में समस्या आने के कारण विमान लगभग दो घंटे तक तमिलनाडु के त्रिची शहर के ऊपर चक्कर लगाता रहा, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है.

फ्लाइट IX613, जो शारजाह के लिए उड़ान भरी थी, ने प्रस्थान के तुरंत बाद ही इमरजेंसी घोषित कर दी, जब पायलट ने तकनीकी खराबी का पता लगाया. विमान ने एहतियातन लैंडिंग करने से पहले अतिरिक्त फ्यूल को जलाते हुए 2 घंटे तक त्रिची हवाई क्षेत्र में मंडराते हुए उड़ान भरी.

DGCA की स्थिति पर नज़र

ANI के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (MoCA) ने एक बयान में कहा कि तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 613 सुरक्षित तरीके से तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गई है. DGCA स्थिति पर नज़र रखे हुए है. लैंडिंग गियर खुल रहा था. फ्लाइट ने सामान्य लैंडिंग की है. एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है

141 यात्री और क्रू मेंबर सवार

फ्लाइट नंबर AXB 613 बोइंग 737 विमान है, जिसमें 141 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. विमान ने शाम 5:45 बजे त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरी. विमान में खराबी की खबर के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई. पायलट विमान में मौजूद फ्यूल कम करने के लिए आसमान में 2 घंटे चक्कर काट रहा था.

एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात

त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (हाइड्रोलिक विफलता) आई है और इसे त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं.

No comments

Powered by Blogger.