UltraTech Cement Q2 Results: सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी की आमदनी-मुनाफा घटा
UltraTech Cement Share Price: सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी की आमदनी-मुनाफा घटा, नतीजों के बाद शेयर में गिरावट शुरू
UltraTech Cement Q2 Results:- देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी यानी UltraTech Cement ने कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2) के दौरान कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं. साल-दर-साल आधार पर कंपनी की आय, मुनाफे और कामकाजी मुनाफे में गिरावट देखने को मिली. नतीजों के बाद कंपनी के नतीजों में भी गिरावट दिखी. कंपनी की मार्जिन पर भी दबाव दिखा.
UltraTech Cement का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹825 करोड़ रहा, जिसे ₹884 करोड़ रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में ₹1,281 करोड़ के मुकाबले इसमें करीब 35% की गिरावट देखने को मिली है. इसी तरह कंपनी की आय में साल-दर-साल 2.3% गिरावट दिखी. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय ₹16012 करोड़ थी, जोकि इस साल सितंबर तिमाही में ₹15634 करोड़ रही. इसे ₹14992 करोड़ रहने का अनुमान था.
UltraTech Cement Share Price Today:-
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment