Waaree Energies IPO GMP: सोलर कंपनी में पैसा लगाने से पहले कारोबार से ऑर्डर तक हर जानकारी पढ़िए
Waaree Energies IPO News: सोलर कंपनी में पैसा लगाने से पहले कारोबार से ऑर्डर तक हर जानकारी पढ़िए
Waaree Energies IPO:- भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Waaree Energies Ltd. अपना IPO 21 अक्टूबर से लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस IPO के जरिए कुल 4,321.4 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसमें एक फ्रेश इश्यू और एक ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा. कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े:
- इश्यू ओपन: 21 अक्टूबर
- इश्यू क्लोज: 23 अक्टूबर
- टोटल ऑफर साइज: 4,321.4 करोड़ रुपये
- फ्रेश इश्यू साइज: 3,600 करोड़ रुपये
- ऑफर-फॉर-सेल साइज: 721 करोड़ रुपये
- फेस वैल्यू: 10 रुपये प्रति शेयर
- प्राइस बैंड: 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 9 शेयर
- लिस्टिंग: NSE और BSE पर होगी
शेयरहोल्डिंग पैटर्न: IPO से पहले Waaree Energies के पास 26,33,31,104 शेयर हैं, जो कि IPO के बाद 28,72,83,200 शेयर हो जाएंगे. प्रमोटर और पब्लिक शेयरहोल्डिंग का रेश्यो 72:28 से घटकर 64:36 हो जाएगा.
Waaree Energies का बिजनेस
Waaree Energies की स्थापना 1990 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है. कंपनी के पास भारत में सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है, जो कि 12 गीगावॉट तक है. जून 2024 तक कंपनी के पास 16.66 गीगावॉट के सोलर PV मॉड्यूल्स का पेंडिंग ऑर्डर था, जिसमें घरेलू और विदेशी ऑर्डर्स दोनों शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि इनमें से ज्यादातर ऑर्डर्स फिस्कल 2027 तक पूरे कर दिए जाएंगे, जिसमें अमेरिका स्थित कंपनी Waaree Solar Americas Inc. के लिए 3.75 गीगावॉट के ऑर्डर भी शामिल हैं.
Waaree Energies के इस IPO को लेकर मार्केट में काफी उत्साह है. अब देखना ये है कि इन्वेस्टर्स इस इश्यू को कैसे रिस्पॉन्ड करते हैं और कंपनी कितनी तेजी से अपनी ग्रोथ को अगले लेवल पर लेकर जाती है.
Waaree Energies का बिजनेस
Waaree Energies की स्थापना 1990 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है. कंपनी के पास भारत में सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है, जो कि 12 गीगावॉट तक है. जून 2024 तक कंपनी के पास 16.66 गीगावॉट के सोलर PV मॉड्यूल्स का पेंडिंग ऑर्डर था, जिसमें घरेलू और विदेशी ऑर्डर्स दोनों शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि इनमें से ज्यादातर ऑर्डर्स फिस्कल 2027 तक पूरे कर दिए जाएंगे, जिसमें अमेरिका स्थित कंपनी Waaree Solar Americas Inc. के लिए 3.75 गीगावॉट के ऑर्डर भी शामिल हैं.
Waaree Energies के इस IPO को लेकर मार्केट में काफी उत्साह है. अब देखना ये है कि इन्वेस्टर्स इस इश्यू को कैसे रिस्पॉन्ड करते हैं और कंपनी कितनी तेजी से अपनी ग्रोथ को अगले लेवल पर लेकर जाती है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment