Header Ads

Swiggy IPO:- नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च,

 

Swiggy IPO News:- नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च




Swiggy IPO: स्विगी के शेयरहोल्डर्स ने गुरुवार को आईपीओ में फ्रेश इश्यू का हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार पहले स्विगी के आईपीओ में फ्रेश इश्यू का हिस्सा 3750 करोड़ रुपये था। लेकिन इस मंजूरी के बाद अब हिस्सा बढ़कर 5000 करोड़ रुपये किया जा सकता है। इस मंजूरी का मतलब हुआ कि स्विगी अब आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये और जुटा सकती है। वहीं, ऑफर फार सेल का हिस्सा 6664 करोड़ रुपये ही रहेगा। जिसके लिए निवेशक 18.5 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। बता दें, अगर स्विगी की तरफ से 1250 करोड़ रुपये का साइज और बढ़ाया गया तो इश्यू का 11,664 करोड़ रुपये का हो सकता है। मौजूदा समय में यह 10,414 करोड़ रुपये का है। इस मसले पर स्विगी का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च swiggy का IPO, जिसका इंतज़ार सबको काफी समय से है|

No comments

Powered by Blogger.