HDFC Bank Share Price Q2 Results:- नतीजों के बाद शेयर में तेजी, एनालिस्ट फिर हुए स्टॉक पर बुलिश
HDFC Bank Share Price: Q2 नतीजों के बाद शेयर में तेजी, एनालिस्ट फिर हुए स्टॉक पर बुलिश
HDFC Bank Share Price:
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने बीते शनिवार (19 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के बाद सोमवार को शुरुआती कामकाज के दौरान इस स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. HDFC Bank के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. सितंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर बैंक का ब्याज से आय (NII) 10% बढ़ा है. इस दौरान बैंक का मुनाफा 5.3% तक बढ़ा है. HDFC Bank के लिए मर्जर के बाद यह पहली तिमाही रही, जब आंकड़ों की तुलना साल-दर-साल आधार पर की जा सकी.
ब्रोकरेज फर्म ने दी buy की सलाह:- ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मौके पर इस बैंकों को बड़ी भरपाई करने की जरूरत है. Bernstein ने इस स्टॉक पर Outperform की राय के साथ ₹2,100 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
Goldman Sachs ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग के साथ ₹2156 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही में आगे की अर्निंग्स को लेकर विजिबिलिटी बेहतर है. बैंक का कोर PPoP RoA 2.7% पर रहा.
वहीं, Citi ने स्टॉक पर Buy की राय रखते हुए स्टॉक पर टारगेट प्राइस में हल्की कटौती की है. टारगेट प्राइस ₹2,020 से घटाकर ₹1,990 प्रति शेयर कर दिया है. इस ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरे बैंकों के मुकाबले HDFC Bank ने रिटेल स्ट्रेस साइकिल बेहतर है. ब्रोकरेज फर्म ने HDFC Bank के लिए लोन ग्रोथ अनुमान को घटाया है. कारोबारी 2025 के लिए यह 12% से घटाकर 8% और कारोबारी साल 2026 के लिए 14% से घटाक 11% कर दिया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment