Header Ads

Asian Paints Share Price : कमजोर नतीजों के बाद बड़ी गिरावट का अनुमान, 25% फिसल सकता है शेयर का भाव!

 

Asian Paints Share Price : कमजोर नतीजों के बाद बड़ी गिरावट का अनुमान, 25% फिसल सकता है शेयर का भाव!



Asian Paints Q2 Results:- सितंबर तिमाही में खराब नतीजों के बाद Asian Paints के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म्स ने रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है. कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. एनालिस्ट ने स्टॉक पर यह रेटिंग डाउनग्रेड कंपनी के लिए बढ़ते कंपिटीशन और आगे को लेकर स्पष्ट आउटलुक नहीं होने की वजह से की है. Asian Paints के अर्निंग्स अनुमान (EPS) और टारगेट प्राइस में भी कटौती देखने को मिली है.

दूसरी तिमाही में Asian Paints की कुल वॉल्यूम में करीब 0.5% की गिरावट देखने को मिली है. जबकि, साल-दर-साल आधाप पर इसमें 6% - 8% तक ग्रोथ का अनुमान था. कंपनी का नेट मुनाफा भी लगभ आधा हो चुका है और मार्जिन पर 480 बेसिस प्वॉइंट का दबाव देखने को मिला है. इस दौरान कंपनी की ग्रॉस मार्जिन भी 260 बेसिस प्वॉइंट की कमी दिखी है.

नतीजों के बाद Asian Paints मैनेजमेंट ने कहा कि डिमांड की स्थिति चुनौतीपूर्ण है और सेंटीमेंट पर भी असर पड़ा है. Asian Paints के शेयर ₹3,422 प्रति शेयर के शिखर से करीब 19% तक फिसल चुके हैं.

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Asian Paints पर Underperform की राय रखते हुए ₹2,100 प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. शुक्रवार के क्लोजिंग भाव से इस यह करीब 25% कम है. ब्रोकरेज फर्म ने नोट में लिखा कि बढ़ते कंपिटीशन के साथ कंपनी की चिंता भी बढ़ रही है और आउटलुक भी स्पष्ट नहीं दिख रहा.

JPMorgan ने भी Asian Paints पर Underweight की राय रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹2,800 प्रति शेयर से घटाकतर ₹2,400 प्रति शेयर कर दिया है. पहले ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर Neutral राय रखी थी. इस ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कोविड-19 महामारी को छोड़ दें तो पिछले एक दशक में पहली बार घरेलू डेकोरेटिव पेंट वॉल्यूम में गिरावट दिखी है. हाल की तिमाही में डिमांड में कमजोरी से पूरी इंडस्ट्री पर असर पड़ा है. लेकिन, आय और अर्निंग्स के मोर्च पर Asian Paints दूसरी कंपनियों के मुकाबले पीछे रही है.

Nomura ने भी स्टॉक पर Neutral राय रखते हुए ₹2,500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि दूसरी छमाही में वॉल्यूम में सुधार देखने को मिल सकता है. डिमांड में देरी और ग्रामीण भारत में बेहतर डिमांड का फायदा मिलेगा. लेकिन, बिक्री और EBITDA के आंकड़े फिर सपाट स्तर पर रहे सकते हैं.

Morgan Stanley ने Asian Paints पर Underweight की राय के साथ ₹2,522 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि प्रोडक्ट मिक्स, बढ़ते छूट, कर्मचारियों पर खर्च और ऊंचे बिक्री खर्च पर उनकी नजर रहेगी. CLSA ने स्टॉक पर ₹2,290 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है और Underperfrom की रेटिंग दी है.

ब्रोकरेजरेटिंगटारगेट प्राइस
JefferiesUnderperform₹2100/शेयर
JPMorganUnderweight₹2400/शेयर
NomuraNeutral₹2500/शेयर
Morgan StanleyUnderweight₹2522/शेयर
CLSAUnderperform₹2290/शेयर
Yah


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.