Biocon Share Price : छुट्टी के दिन कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को फोकस में होगा शेयर
Biocon Share Price : छुट्टी के दिन कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को फोकस में होगा शेयर
Biocon Share Price:- बंगलुरु की बायोफार्मा कंपनी Bicon Biologics ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंजों को US FDA की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर US FDA ने जांच के बाद कंपनी की बंगलुरु स्थित Bicon पार्क फैसलिटी को VAI के तौर पर क्लासिफाई किया है. इस फैसिलिटी की जांच 15 - 26 जुलाई 2024 के दौरान हुई थी.
Biocon का शेयर शुक्रवार को 2.26% गिरकर ₹320 प्रति शेयर पर बंद हुआ है. इस साल अब तक Biocon के शेयर में 25% की तेजी देखने को मिली है. पिछले 6 महीने में यह तेजी केवल 5% और 1 साल में 40% है.
रविवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया US FDA ने बंगलुरु स्थित Biocon Park को VAI के तौर पर क्लासिफाई किया है. इस VAI क्लासिफिकेशन का मतलब है कि US FDA इस फैसिलिटी में सुदार के लिए न तो कोई सुझाव देगा और न कोई रेगुलेटरी एक्शन या एडमिनिस्ट्रेटिव एक्शन लेगा. US FDA कंपनी को खुद ही पाई गई गड़बड़ी को सुधारने का मौका देगा.
रविवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया US FDA ने बंगलुरु स्थित Biocon Park को VAI के तौर पर क्लासिफाई किया है. इस VAI क्लासिफिकेशन का मतलब है कि US FDA इस फैसिलिटी में सुदार के लिए न तो कोई सुझाव देगा और न कोई रेगुलेटरी एक्शन या एडमिनिस्ट्रेटिव एक्शन लेगा. US FDA कंपनी को खुद ही पाई गई गड़बड़ी को सुधारने का मौका देगा.
बताते चलें कि 15 - 26 जुलाई के दौरान US FDA ने cGMP जांच और प्री-लाइसेंसिंग जांच किया था. इस दौरान US FDA ने Biocon Park स्थित 6 बायोलॉजिक्सि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जांच की, जिसमें 4 ड्रग सब्सटेंस यूनिट और 2 ड्रग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शामिल है. इसके अलावा 5 क्वॉलिटी कंट्रोल लैब्स, 4 माइक्रोबियल लैब्स और 2 वेयरहाउस की भी जांच की है. Biocon Biologics ने बताया कि कंपनी ग्लोबस स्टैंडर्ड की क्वॉलिटी और अनुपालन पार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे?
कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय ₹3,623 करोड़ और EBITDA ₹718 करोड़ रहा. इस दौरान EBITDA मार्जिन 20% रही. कंपनी ने दूसरी तिमाही में ₹16 करोड़ का घाटा दर्ज किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment