Header Ads

तलाक के ट्वीट के बाद ट्रोलर्स का शिकार हुए एआर रहमान, लोगों ने की खूब खिंचाई

 

A R Rahman:- तलाक के ट्वीट के बाद ट्रोलर्स का शिकार हुए एआर रहमान, लोगों ने की खूब खिंचाई



गलती या पब्लिसिटी?:- बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर एआर रहमान ने बीते रोज अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल की शादी पर विराम लगा दिया है। एआर रहमान ने सायरा बानो से तलाक ले लिया है। इसकी जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी और ट्रोलर्स का शिकार हो गए।


AR Rahman and Saira Banu announced separation:-

बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर एआर रहमान 2 ऑस्कर, 13 फिल्म फेयर समेत कुल 138 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। अपने गानों और खिताबों को लेकर चर्चा में रहने वाले सिंगर और कंपोजर एआर रहमान पहली बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल की शादी को तोड़ दिया है। एआर रहमान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। लेकिन इस पोस्ट के साथ ही एआर रहमान ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं। इस पोस्ट में एआर रहमान ने तलाक की खबर देते हुए एक हैशटैग भी शामिल कर दिया। इस पोस्ट के लास्ट में हैशटैग को देख लोग भी भड़क गए। लोगों ने एआर रहमान को इस मौके पर टैग बनाने को लेकर ट्रोल कर दिया। 


हैशटैग देख लोगों ने कर दिया ट्रोल

दरअसल एआर रहमान ने मंगलवार की रात 12 बजकर 10 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें एआर रहमान ने लिखा, 'हमें 30 साल के सफर पूरे होने की उम्मीद थी। लेकिन तत्कालीन परिस्थियां उतनी ठीक नहीं हैं। टूटे दिलों के वजन से ईश्वर का भी सिंघासन डोलने लगता है। मुझे इस वक्त का बेहद दुख है। हम आपसे हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद कहते हैं। उन सभी लोगों का भी शुक्रिया जिन्होंने हमारे मुश्किल समय में हमारा साथ दिया है।' इस ट्वीट के बाद एआर रहमान ने हैशटैग के '#arrsairaabreakup' के साथ पोस्ट खत्म की। इस हैशटैग को देख ट्रोलर्स भड़क गए. 


लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

एआर रहमान के इस पोस्ट को देख पहले तो लोगों ने उन्हें खुश रहने की सलाह दी। कई फैन्स ने उन्हें मुश्किल समय में स्ट्रॉन्ग बने रहने का संदेश भी दिया। वहीं कुछ लोगों ने एआर रहमान के पोस्ट के नीचे दिखे हैशटैग को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर दिया। लोगों ने इस पोस्ट के नीचे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ऐसी खबर देने के बाद कौन हैशटैग का इस्तेमाल करता है।' इस पोस्ट पर लोगों ने एआर रहमान को जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने तो एआर रहमान को अपनी एडमिन टीम को ही नौकरी से निकालने की सलाह दे डाली।

No comments

Powered by Blogger.