Header Ads

Dividend Stocks: बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा- जानिए सभी डिटेल्स

 

Dividend Stocks: बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा- जानिए सभी डिटेल्स



Surya Roshni Ltd Share Price:- सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni Ltd) ने जानकारी दी है कि वह अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ यह घोषणा की है. सूर्या रोशनी रिकॉर्ड डेट पर शेयरधारकों के पास प्रत्येक एक शेयर के लिए एक फ्री शेयर जारी करेगी. यानी कंपनी 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करेगी. शेयरों के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है. यह कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों के लिए पहला बोनस इश्यू है.


Surya Roshni Ltd Dividend News:- 

इसके अलावा कंपनी ने प्रति शेयर 2.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि 29 नवंबर, 2024 तय की गई है. पिछले साल सूर्या रोशनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था, जिसमें उसने घोषणा की थी कि वह 10 रुपये फेस वेल्यू वाले एक शेयर को 5 रुपये प्रत्येक के दो शेयरों में विभाजित करेगी.

यह भी पढें:- Crompton Greaves Share Price:- Q2 Results, बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी, मुनाफे में बढ़ोतरी

सितंबर तिमाही में सूर्या रोशनी की आय में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी की गिरावट आई, जबकि EBITDA में 40 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी का मुनाफा भी साल-दर-साल आधार पर 55 फीसदी कम हुआ. कंपनी के शेयर की बात करें तो सोमवार को कंपनी का शेयर 10.92 फीसदी की गिरावट के साथ 582.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 15.16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.