Diwali Muhurat Trading 2024 Updates:- शेयर बाजार ने सम्वत् की शुरुआत बढ़त पर की, निफ्टी - सेंसेक्स हरे निशान में खुले
Diwali Muhurat Trading 2024 Updates:- शेयर बाजार ने सम्वत् की शुरुआत बढ़त पर की, निफ्टी - सेंसेक्स हरे निशान में खुले
Diwali Muhurat Trading 2024 Updates: भारतीय शेयर बाजार ने सम्वत् 2081 की शुरुआत कर दी है. हिंदु कैलेंडर के हिसाब से सम्वत् 2081 का आज से आगाज हो रहा है. नए साल में कमाई और पोर्टफोलियो को दमदार बनाने के लिए निवेशकों के पास कई मौके होंगे. ट्रेडर्स, इन्वेस्टर्स और ब्रोकर्स आज इस नए साल की शुरुआत मुहूर्त ट्रेडिंग के जरिए कर दी है.
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार हरे निशान में खुला. ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी दिखी है. ऑटो कंपनियों के अक्टूबर महीने की बिक्री के आंकड़ों का मिलाजुला असर दिख रहा है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी 24293.45 के स्तर पर खुल . वहीं, निफ्टी बैंक 51,553.9 के स्तर पर खुला. साथ ही, सेंसेक्स भी इस दिन 79,727.66 के स्तर पर खुला.
इस दिन शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर M&M, BEL, Tata Motors, Adani Ports, ONGC का नाम शामिल रहा. वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर Dr Reddy's Labs, Grasim और Apollo Hospitals का नाम शामिल रहा.
दिग्गज निवेशक और BSE के मेंबर, रमेश दमानी ने कहा कि वो पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े थीम पर फोकस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये अगले 3 से 4 साल तक अहम थीम रहा. इसके अलावा DPI और फार्मास्युटिकल्स पर उनकी नजर होगी.
सम्वत् 2080 में भारतीय बाजार में कई बार तेज उतार-चढ़ाव के साथ ही मजबूती भी दिखाई है. इस दौरान निफ्टी ने 25% और सेंसेक्स ने 23% की जबरदस्त तेजी दिखाई है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें BSE मिडकैप और BSE स्मॉलकैप इंडेक्स भी 47% तक की तेजी दिकाई है. बाजार की इस तेजी ने नए सम्वत् के लिए भी उम्मीदें बढ़ा दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निनिवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
Post a Comment