Header Ads

GODFREY PHILLIPS Dividend News: कंपनी का बड़ा एलान- 1 शेयर पर देगी 1750% डिविडेंड

 

GODFREY PHILLIPS Dividend News: कंपनी का बड़ा एलान- 1 शेयर पर देगी 1750% डिविडेंड



GODFREY PHILLIPS Share Price:- बाजार बंद होने से पहले सिगरेट बनाने वाली कंपनी GODFREY PHILLIPS ने बड़ा एलान किया है. कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान किया है.कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में डिविडेंड को लेकर फैसला हुआ है. कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1750 फीसदी का डिविडेंड देने का एलान किया है.

कंपनी ने बताया कि तारीख 14 नवंबर 2024 को लैटर के जरिए निवेशकों को पहले ही सूचित किया जा चुका है. डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के मकसद से रिकॉर्ड डेट भी तय की जा चुकी है.डिविडेंड के लिए कंपनी ने 29 नवंबर 2024 की तारीख रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय की है. डिविडेंड की रकम का भुगतान आज से 30 दिनों के भीतर उन शेयरधारकों को किया जाएगा.


इससे पहले कंपनी ने 23 अगस्त 2024 को 56 रुपये प्रति शेयर, 11 अगस्त 2023 को 44 रुपये प्रति शेयर, 11 अगस्त 2022 तो 28 रुपये प्रति शेयर और 28 जुलाई 2021 को 24 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.


GODFREY PHILLIPS Dividend History:-

कंपनी अभी तक निवेशकों के लिए 20 बार डिविडेंड का एलान कर चुकी है. साल 2007 से लेकर अभी तक कंपनी लगातार अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड दे रही है. स्टॉक ने अभी तक निवेशकों को 3 महीने में 14.26 फीसदी, 1 साल के दौरान 187 फीसदी और 3 साल में 405 फीसदी का स्टॉक रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक 184 फीसदी का रिटर्न दिया है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.