Kangra News: कैंट रोड पर व्यक्ति से नशीले पदार्थ व 40 लाख की नकदी बरामद, एक गिरफ्तार
Kangra News: कैंट रोड पर व्यक्ति से नशीले पदार्थ व 40 लाख की नकदी बरामद, एक गिरफ्तार
हिमाचल डेस्क (अमनीत): धर्मशाला पुलिस ने वीरवार काे गश्त के दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप कैंट रोड के पास एक व्यक्ति से नशीले पदार्थ व भारी मात्रा में नकदी बरामद कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। धर्मशाला पुलिस द्वारा नशा माफिया पर शिकंजा कस जा रहा है और जगह-जगह नाके लगाकर नशा में संलिप्त लोंगों की धर पकड़ की जा रही है। पुलिस की जानकारी के अनुसार धर्मशाला के कैंट राेड मैक्लाे बाइपास पर वाेल्वाे बस से एक व्यक्ति कुछ डिब्बे उतार रहा था।
इस दाैरान वहां धर्मशाला पुलिस गश्त करती हुए पहुंची और जब व्यक्ति से डिब्बाें और अन्य वस्तुओं के बारे में पूछा, ताे यह व्यक्ति काेई संताेषजनक जबाव नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा जब इन बक्साें की तलाशी ली, ताे डिब्बाें में से नशीले पदार्थाें के साथ नकदी भी मिली। जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम, कैंट रोड मैकलो बाईपास के पास गश्त पर थी।
यह भी पढें:- Chamba News : भटियात की कई पंचायतों में तेंदुए की दहशत, दर्जनों पालतू जानवरों को बना चुका है शिकार
इस दाैरान शक के आधार पर पुलिस टीम ने डिब्बों की जांच की गई, तो पुलिस को इन डिब्बाें 9 ग्राम चिट्टा व 1 ग्राम अफ़ीम के अलावा 40 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में व्यापक छानबीन की जा रही है।
Post a Comment