Header Ads

NHPC Share Price:- Q2 Results, मुनाफा 41% गिरकर 909 करोड़ रुपये, आय 4 फीसदी बढ़ी

 

NHPC Share Price:- Q2 Results, मुनाफा 41% गिरकर 909 करोड़ रुपये, आय 4 फीसदी बढ़ी




NHPC Q2 Results:- एनएचपीसी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. वहीं कंपनी की आय में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. एबिटडा में भी इस दौरान हल्की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि मार्जिन में साल दर साल के आधार पर गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए हैं. गुरुवार के कारोबार में एनएचपीसी का स्टॉक 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.


कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 41.2 फीसदी की गिरावट के साथ 909 करोड़ रुपये पर आ गया है. साल भर पहले की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1546 करोड़ रुपये के स्तर पर था. वहीं तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2931.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3052 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमे साल दर साल के आधार पर 4.1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. एबिटडा इस दौरान 1.7 फीसदी बढ़ा है और 1768 करोड़ रुपये से बढ़कर 1799 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी का मार्जिन 58.9 फीसदी रहा है जो कि साल भर पहले 60.3 फीसदी पर था.
यह भी पढें:-Page Industries Share Price:- Q2 Results, मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 195 करोड़ रुपये, आय 11 फीसदी बढ़ी

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

एनएचपीसी का स्टॉक गुरुवार को 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 84.53 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान स्टॉक 85.57 के स्तर तक पहुंचा था. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 118.45 का रहा है. जो कि स्टॉक ने 15 जुलाई 2024 को दर्ज किया था. वहीं स्टॉक का साल का निचला स्तर 50.45 का था जो कि स्टॉक ने 8 नवंबर 2023 को दर्ज किया था. फिलहाल स्टॉक बीते एक साल में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.