Ola Electric Share Price :- Q2 Result, तिमाही में 495 करोड़ रुपये का घाटा, आय 39 फीसदी बढ़ी
Ola Electric Share Price :- Q2 Result, तिमाही में 495 करोड़ रुपये का घाटा, आय 39 फीसदी बढ़ी
Ola Electric Q2 Results:- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी कर दिए हैं. कंपनी दूसरी तिमाही में भी घाटे में रही है. हालांकि इसमें पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. वहीं कंपनी की आय में साल दर साल के आधार पर 39 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. तिमाही के दौरान कंपनी के द्वारा डिलीवर किए गए व्हीकल पिछले साल के मुकाबले करीब 74 फीसदी बढ़े हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं. स्टॉक शुक्रवार के कारोबार में गिरावट के साथ अपने साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
कंपनी का तिमाही घाटा 495 करोड़ रुपये रहा है. जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 524 करोड़ रुपये के घाटे से कुछ कम रहा है. जून तिमाही में कंपनी ने 347 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. वहीं कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 39.1 फीसदी बढ़कर 1214 करोड़ रुपये रही है. साल भर पहले की इसी तिमाही मे कंपनी की आय 873 करोड़ रुपये के स्तर पर थी. एबिटडा घाटा 379 करोड़ रुपये रहा है. जो कि एक साल पहले 435 करोड़ रुपये के घाटे पर था. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 20.3 फीसदी पर है.
तिमाही के दौरान कंपनी ने 98619 यूनिट डिलीवर की है जो कि एक साल पहले के स्तर से 73.6 फीसदी ज्यादा है. कंपनी देश भर में 782 कंपनी की ओनरशिप वाले स्टोर से ऑपरेट कर रही है और कंपनी का लक्ष्य है कि वो ओनरशिप वाले स्टोर और को-लोकेटेड सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर की संख्या बढ़ाकर मार्च 2025 तक 2000 कर दे.
Ola Electric Share Price:-
शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक अपने साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. आज के कारोबार मे स्टॉक 72.53 फीसदी के दिन के निचले स्तर पर पहुंचा था. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 157.53 का है. स्टॉक फिलहाल अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे है. जो कि 76 रुपये का था.
Ola Electric Share Price:-
शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक अपने साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. आज के कारोबार मे स्टॉक 72.53 फीसदी के दिन के निचले स्तर पर पहुंचा था. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 157.53 का है. स्टॉक फिलहाल अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे है. जो कि 76 रुपये का था.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment