Suraksha Diagnostic IPO: पहले दिन कैसा रहा निवेशकों का रिस्पॉन्स, एंकर निवेशकों से जुटाए 254 करोड़ रुपए
Suraksha Diagnostic IPO GMP: पहले दिन कैसा रहा निवेशकों का रिस्पॉन्स, एंकर निवेशकों से जुटाए 254 करोड़ रुपए
Suraksha Diagnostic IPO: इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सीरीज सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 11 प्रतिशत आवेदन मिला है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 1,34,32,533 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 14,58,872 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. आईपीओ के लिए 420-441 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस किया है. कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा.
Suraksha Diagnostic IPO: RII के हिस्से को 20 फीसदी सब्सक्रिप्शन
कुल 846 करोड़ रुपये के आईपीओ के पहले दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 20 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार टॉप एंकर निवेशकों में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, कोटक एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, क्वांट एमएफ और कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड शामिल हैं.
Enviro Infra IPO Listing: पहले दिन ही निवेशकों को मिला बंपर फायदा, इस भाव पर हुई लिस्टिंग
Suraksha Diagnostic IPO: 19,189330 शेयरों का OFS, नहीं है नया इश्यू
कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का आईपीओ केवल 19,189,330 शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) है. इसमें कोई नया इश्यू नहीं है. ओएफएस के तहत प्रमोटर सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल, सतीश कुमार वर्मा और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल शेयर बेचेंगे. कंपनी ने 16 निवेशकों को 441 रुपये प्रतिशत शेयर के भाव पर 57.57 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.
Suraksha Diagnostic IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- ओपनिंग डेट: 29 नवंबर, 2024
- क्लोजिंग डेट: 3 दिसंबर, 2024
- प्राइस बैंड: ₹420 से ₹441 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 34 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14,994
Post a Comment