US Election Results:- नतीजों से आएगा निफ्टी में ब्रेकआउट? कौन से शेयर दौड़ेंगे?
Stock Market Today:- US Election नतीजों से आएगा निफ्टी में ब्रेकआउट? कौन से शेयर दौड़ेंगे?
लेकिन इस बीच सवाल है कि भारतीय शेयर बाजारों पर अमेरिकी चुनाव नतीजों का क्या असर होगा? किसकी जीत पर बाजार में रैली आ सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में अमेरिका के चुनावी नतीजों का बड़ा असर रहेगा ही, घरेलू बाजारों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. ट्रंप के आने से बाजार में रैली आ सकती है. वहीं, हैरिस की जीत पर गिरावट आ सकती है. और यहां से बाजार को दिशा मिलेगी.
ट्रंप जीते तो मार्केट पर क्या होगा असर?
उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत की उम्मीद में कल अमेरिकी बाजार बढ़े थे. डाओ 427 अंक तो नैस्डैक 258 अंक उछला था. बुधवार को डाओ फ्यूचर्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. अगर ट्रंप की जीत होती है तो अमेरिकी बाजारों में और तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, निफ्टी 24,500 के ऊपर निकलने की कोशिश करेगा. आज इंडेक्स पहले ही 24,400 का लेवल फिर से टेस्ट कर चुका है.
हैरिस जीतीं तो मार्केट पर क्या होगा असर?
अगर डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस जीतकर आती हैं, इससे बाजार में गिरावट आ सकती है. बाजार को हैरिस की जीत की उम्मीद कम है. इससे दुनियाभर के बाजारों में गिरावट की आशंका है. वहीं, निफ्टी में 23800 के टूटने पर कमजोरी बढ़ेगी.
हमारे बाजार को दिशा कैसे मिलेगी?
घरेलू बाजारों के लिए ये बड़ा ट्रिगर रहेगा. शुरुआती रुझान में नतीजे साफ दिखे तो बाजार अपना डायरेक्शन लेगा. ट्रंप की जीत के आसार ज्यादा हैं. निफ्टी में 24,500 के ऊपर निफ्टी में बड़ा ब्रेकआउट आ सकता है. साथ ही शेयरों में तेजी की बात करें तो PSU, मेटल और IT शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढें :- US Election Result 2024 Live : डोनाल्ड ट्रंप की लंबी छलांग, 95 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में आगे, कमला हैरिस ने 35 पर बनाई बढ़त
Post a Comment