Header Ads

Vodafone Idea Share News : तिमाही नतीजों का बाद कंपनी ने टैरिफ को लेकर किया बड़ा इशारा

 

Vodafone Idea Share News : तिमाही नतीजों का बाद कंपनी ने टैरिफ को लेकर किया बड़ा इशारा



Vodafone Idea Share Price:- देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोड आइडिया (Vodafone Idea) ने तिमाही नतीजों का बाद कहा कि लागत वसूलने के लिए टैरिफ रेशनलाइजेशन जरूरी है. कंपनी ने कहा कि अर्निंग पर प्राइस हाइक का असर देखने को दो तिमाही का समय लग सकता है. वोडाफोन आइडिया के पास 136.2 अरब रुपये का कैश है, जो अक्टूबर-मार्च के कैपेक्स के लिए पर्याप्त है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा ''फंड जुटाने में सफलता बाद, हमने अपने 4G विस्तार अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया. हमने 4G डेटा कैपेसिटी में 14 फीसदी और 4G पॉपुलेशन कवरेज में 22 मिलियन की बढ़ोतरी की और इसके बाद हमारी 4G स्पीड में 18 फीसदी का सुधार हुआ है.


कुछ तिमाहियों में दिखेगा असर

मूंदड़ा ने कहा ''कर्ज जुटाने के मामले में, हम अगले 3 सालों में 500 से 550 बिलियन रुपये के प्लांड कैपेक्स के साथ अपने नेटवर्क विस्तार के एग्जीक्यूशन के लिए डेट फंडिंग के लिए अपने ऋणदाताओं के साथ जुड़े हुए हैं. कंपनी ने कहा कि हाल ही में टैरिफ इंटरवेंशन का प्रभाव तिमाही के लिए बेहतर ARPUs और रेवेन्यू में देखा जा सकता है, हालांकि इसका पूरा प्रभाव अगली कुछ तिमाहियों में दिखाई देगा.

कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का घाटा दूसरी तिमाही में घटकर 7,176 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,737 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही में कंपनी को 6,432 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.