Header Ads

रिपोर्ट के मुताबिक शेयर आयेगी में तेजी- टारगेट ₹330 के पार का, जानिए कोनसा है वो शेयर?

 

Zomato Share Price : जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक शेयर आयेगी में तेजी- टारगेट ₹330 के पार का



Zomato Share Price :- शेयर में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब शेयर का नया टारगेट आ गया है. सोमवार को शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. वहीं, जेपी मॉर्गन की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि क्यों शेयर में तेजी का रुझान कायम रहेगा. शेयर का नया टारगेट 340 रुपये तय किया है.

पहले शेयर के बारे में बता दें- मार्च 2023 में शेयर का भाव 50 रुपये था. वहीं, अब शेयर का भाव 250 रुपये के पार पहुंच गया है.


क्यों आएगी तेजी?

 जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक- सीसीआई के एक्शन के बावजूद कंपनी पर खास असर नहीं होगा. इसीलिए शेय पर टारगेट बरकरार रखा है.

पहले आपको पूरा मामला बताते हैं कि कॉम्पिटीशन गतिविधियों के लिए CCI की जांच का सामना कर रहे ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने दावा किया है कि वह देश के कानूनों का पूरा पालन कर रही है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच पर दोनों कंपनियों ने मीडिया की उन खबरों को ‘भ्रामक’ करार दिया जिसमें Zomato, Swiggy की ओर से कुछ रेस्तरां भागीदारों को कथित तरजीह देने की बात कही गई है. दोनों प्लेटफॉर्म ने कहा कि सीसीआई ने अनफेयर ट्रेड प्रे​​क्टिसेस के मामले पर अभी तक अपना अंतिम आदेश पारित नहीं किया है.
यह भी पढें:- ₹70 का शेयर 120 रुपए पर जाएगा, ऑल टाइम लो पर कर रहा कारोबार

जोमैटो ने सोमवार को एक्सचेंज पर बताया कि  सीसीआई ने 4 अप्रैल 2022 को एक आदेश में जारी किया था, जिसमें आयोग के महानिदेशक के कार्यालय को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के तहत संभावित उल्लंघनों की जांच करने का निर्देश दिया गया.

जोमैटो का कहना है कि ये खबर गलत है. हम आयोग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि हमारी सभी ट्रेड प्रे​क्टिसेस प्रतिस्पर्धा अधिनियम के अनुरूप हैं और उनका भारत में प्रतिस्पर्धा पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है.

जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में साफ कहा कि इसका खास असर नहीं होने वाला है. इसीलिए कंपनी के शेयर पर टारगेट बरकरार रखा है. दिसंबर 2025 तक के लिए शेयर का का टारगेट 340 रुपये तय किया है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.