इस स्टॉक ने एक साल में दिया 145 फीसदी का रिटर्न, Jefferies को आगे और बढ़त का अनुमान
Zomato Share Price:- एक साल में दिया 145 फीसदी का रिटर्न, Jefferies को आगे और बढ़त का अनुमान
Zomato Share News:-शुक्रवार के कारोबार में जोमैटो के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 280 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि सत्र की गिरावट को छोड़ दें तो जोमैटो का स्टॉक पहले ही न केवल अपने निवेशकों को बेहद ऊंचे रिटर्न दे चुका है वहीं बाजार के एक्सपर्ट्स की उम्मीद है कि स्टॉक में आगे भी बढ़त बनी रहेगी. स्टॉक बीते एक साल में अपने निवेशकों की रकम को करीब ढाई गुना कर चुका है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जैफरीज ने अनुमान दिया है कि स्टॉक में बढ़त बनी रहेगी और स्टॉक 330 का स्तर पार कर सकता है.
जैफरीज के मुताबिक जोमैटो का शेयर 335 के स्तर तक पहुंच सकता है यानि मौजूदा बंद भाव के मुकाबले स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का रिटर्न और मिल सकता है. ब्रोकरेज नोट में लिखा गया है कि जोमैटो ने नया डिस्ट्रिक्ट एप लॉन्च किया है जो कि अपने यूजर्स के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है. जहां खाने से लेकर मनोरंजन तक के विकल्प मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक ये थीम भविष्य को देखते हुए लाई गई है. ये एप 16 नवंबर को लॉन्च हुआ है. कंपनी के मुताबिक नए वर्टिकल में खाना, मूवी, स्पोर्ट्स, टिकटिंग, लाइफ परफॉर्मेंस, शॉपिंग और कई अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं.
इस सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, शेयर पर रखें नजर
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 279.5 के स्तर पर बंद हुआ है. बीते एक साल में स्टॉक 146 फीसदी बढ़ा है वहीं साल 2024 में अब तक स्टॉक ने अपने निवेशकों को 126 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में स्टॉक में करीब 11 फीसदी की बढ़त रही है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 298 का रहा है जो कि 24 सितंबर को दर्ज हुआ था. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 114 का है जो कि पिछले साल 12 दिसंबर को दर्ज किया गया. यानि बेस्ट केस में एक निवेशक को 10 महीने से कम में 161 फीसदी का रिटर्न मिला होगा.
इस सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, शेयर पर रखें नजर
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 279.5 के स्तर पर बंद हुआ है. बीते एक साल में स्टॉक 146 फीसदी बढ़ा है वहीं साल 2024 में अब तक स्टॉक ने अपने निवेशकों को 126 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में स्टॉक में करीब 11 फीसदी की बढ़त रही है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 298 का रहा है जो कि 24 सितंबर को दर्ज हुआ था. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 114 का है जो कि पिछले साल 12 दिसंबर को दर्ज किया गया. यानि बेस्ट केस में एक निवेशक को 10 महीने से कम में 161 फीसदी का रिटर्न मिला होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment