Header Ads

इस कंपनी को मिला 3,389.49 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला, कल शेयर पर रखें नजर

 

317% का रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला 3,389.49 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला, कल शेयर पर रखें नजर



NCC Limited Share Price:- NCC लिमिटेड ने मौजूदा कारोबारी साल में 20,000 करोड़ रुपये से 22,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो का टारगेट हासिल करने का भरोसा जताया है. अब तक कंपनी ने इस लक्ष्य का 58% पूरा कर लिया है. शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में NCC ने बताया कि उसे केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट अथॉरिटी से 3,389.49 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट अगले 6 साल में पूरा किया जाना है और इसमें केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के तहत दौधन डैम के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का कार्य शामिल है.


NCC के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी नीरद शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कंपनी के लिए FY25 में ऑर्डर इनफ्लो का टारगेट प्राप्त करना संभव है. उन्होंने कहा, "अब तक हमने 11,645 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं, जो लक्ष्य के निचले बैंड का 58% है. हमने पहले ही बाजार को 20,000 करोड़ रुपये से 22,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस के बारे में जानकारी दी है."

इन मिडकैप कंपनियों में प्रमोटर्स खरीद रहे हिस्सेदारी, पढ़ें लिस्ट में कौन हैं शामिल

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने को लेकर "पूरी तरह आशावादी" है." अगर हम सभी अवॉर्ड्स को ध्यान में लें, तो हमने अपने लक्ष्य का 58% हासिल कर लिया है. हमें पूरा भरोसा है कि हम अपनी गाइडेंस को पूरा करेंगे." NCC के पास मौजूदा 52,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है और कंपनी को उम्मीद है कि चालू कारोबारी साल की दूसरी छमाही में करीब 12,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे कर लेगी.

नीरद शर्मा ने आगे कहा "यह प्रोजेक्ट केन-बेतवा नामक जल-समृद्ध क्षेत्र से पानी लाने और इसे उत्तर प्रदेश के झांसी के पास बुंदेलखंड क्षेत्र में ले जाने के लिए है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पानी की भारी कमी है." शुक्रवार को BSE पर NCC के शेयर 2.33% बढ़कर 310 रुपये पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स 0.96% ऊपर रहा है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.