Biocon Share: कंपनी ने दी US FDA से दवा को मंजूरी की जानकारी, शेयर पर रखें नजर
Biocon Share News: कंपनी ने दी US FDA से दवा को मंजूरी की जानकारी, शेयर पर रखें नजर
Biocon Share Price :- बायोकॉन ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसकी दवा को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिल गई है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अपने बायोसिमिलर Ustekinumab के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड इंटीग्रेटेड ग्लोबल बायोसिमिलर कंपनी और बायोकॉन लिमिटेड की सब्सिडियरी है, जिसने आज घोषणा की कि यूएस FDA ने Stelara (Ustekinumab) के बायोसिमिलर, YESINTEK (Ustekinumab-kfce) को मंजूरी दे दी है.
YESINTEK एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी, क्रोहन डिजीज, Ulcerative Colitis, Plaque Psoriasis और Psoriatic Arthritis के इलाज के लिए एप्रूव्ड है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड ने पहले 29 फरवरी, 2024 को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि कंपनी ने 22 फरवरी, 2025 तक यूएस एफडीए से मंजूरी के बाद यूएस में YESINTEK को कमर्शिलाइज करने के लिए Janssen Biotech Inc, जैनसेन साइंसेज आयरलैंड और जॉनसन एंड जॉनसन के साथ एक एग्रीमेंट और लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है.
317% का रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला 3,389.49 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला, कल शेयर पर रखें नजर
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 365.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 51.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 395.65 रुपये है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 365.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 51.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 395.65 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment