Stocks to Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में 10 दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में 10 दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Tomorrow:-
IEX Share: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानि आईईएक्स ने मंगलवार को नवंबर के कारोबारी आंकड़ों की जानकारी शेयर बाजार को साझा की है. ये आंकड़े मंगलवार का बाजार बंद होने के बाद पेश किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार आईईएक्स का नवंबर के महीने में इलेक्ट्रिसिटी ट्रेड वॉल्यूम पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी बढ़ा है. वहीं डे-अहेड मार्केट ( DAM) प्राइस साल दर साल के आधार पर 17 फीसदी नीचे रहे हैं. रियल टाइम मार्केट (RTM) वॉल्यूम पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी बढ़े हैं. वहीं एक्सचेंज ने जानकारी दी है कि ग्रीन मार्केट ने पिछले साल के मुकाबले 332 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. ये आंकड़े मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं ऐसे में इनका असर अगले कारोबारी सत्र में शेयर पर देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में आज की तेजी के बीच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का स्टॉक हल्की गिरावट के साथ 178 के स्तर पर बंद हुआ है.
ONGC-Oil and Natural Gas Corporation Ltd Share: कंपनी का शेयर 1.7 फीसदी बढ़कर 261.90 रुपये के भाव पर बंद. OPaL में अतिरिक्त 1.12% हिस्से का अधिग्रहण किया. 4,906.2 करोड़ रुपये में 1.12% हिस्से का अधिग्रहण किया. OPaL में ONGC की हिस्सेदारी बढ़कर 95.69% हुई.
Aditya Birla Capital Share: कंपनी का शेयर 2.4 फीसदी बढ़कर 198.84 रुपये के भाव पर बंद. राइट्स बेसिस के जरिए Aditya Birla Housing में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया.
Rail Vikas Nigam Share: कंपनी का शेयर 0.11 फीसदी गिरकर 437 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 186.77 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Wipro Share: कंपनी का शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 291.80 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि नेटस्कोप साइबर सुरक्षा अनुकूलन सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के लिए भागीदार बने. विप्रो साइबरट्रांसफॉर्म्सम ऑप्टिमाइजेशन सेवा साइबर सुरक्षा प्रदर्शन को बढ़ावा देकर और लागत को कम करके व्यापार मूल्य को बढ़ाती है.
पतंजलि फूड्स: डीलरों का कहना है कि भारत का नवंबर खाद्य तेल आयात 12% एम/एम बढ़कर 1.6 मिलियन मीट्रिक टन हो गया, जो चार महीनों में सबसे अधिक है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (Defence Aquistion council) की बैठक में 21,772 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी मिल गई है. Defence Acquisition Council (DAC) ने 21, 772 करोड़ रुपये के 5 रक्षा सौदे के Acceptance of Necessity (AoN) को मंजूरी दी. नेवी के लिए 31 New Water Jet Fast Attack Crafts (NWJFACs) को मंजूरी मिली है. 120 Fast Interceptor Craft (FIC-1) को मंजूरी मिली है. Electronic Warfare Suite (EWS), 06 Advanced Light Helicopters (ALH) को मंजूरी मिली है. शेयर पर रखें नज़र - HAL-Advanced Light Helicopters (ALH), HAL बनाती है. GARDEN REACH SHIPBUILDERS & ENGINEERS LIMITED बनाती है. Water Jet Fast Attack Crafts (NWJFACs), Fast Interceptor Craft, L&T Shipyard बनाती है. HAL-Hindustan Aeronautics Ltd का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 4512 रुपये के भाव पर बंद.Garden Reach Shipbuilders & Enginers Ltd का शेयर 2.4 फीसदी बढ़कर 1702 रुपये के भाव पर बंद.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment