Header Ads

Stocks To Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




Lupin: कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी ने Boehringer Ingelheim से 3 एंटी-डायबिटीज ट्रेड मार्क्स का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने कहा कि मार्च तक ट्रेड मार्क्स राइट्स कंपनी को मिल जाएंगे. एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा ''ग्लोबल फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने आज देश में अपने डायबिटीज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए Boehringer Ingelheim International GmbH से एंटी- डायबिटीज ट्रेडमार्क GIBTULIO, GIBTULIO MET और AJADUO के अधिग्रहण की घोषणा की है.'' शुक्रवार को Lupin का शेयर NSE पर 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 2,078.40 रुपये पर बंद हुआ.

JK Paper : कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने बिजनेस ऑपरेशन को मजबूत करने के लिए Scheme Of Arrangement को भी मंजूरी दे दी है. साथ ही कंपनी ने एक अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि जेके पेपर में जिन तीन सब्सिडियरी का मर्जर किया जाएगा उनमें हॉरिजोन पैक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिक्यूरिपैक्स पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड और जेकेपीएल यूटिलिटी पैकेजिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं. जेके पेपर ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने Radhesham Wellpack में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ 455 रुपये पर बंद हुआ

Power Grid: कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी की बुधवार को बोर्ड बैठक आयोजित की जा रही है. बोर्ड इस बैठक में नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड्स जारी करने पर विचार करेगा. कंपनी का शेयर शुक्रवार को NSE पर 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 334 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 41.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Vedanta: कंपनी की 16 दिसंबर 2024 को फिर से एक बार बोर्ड की बैठक होगी. इस बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर फैसला होगा. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि ये 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट है. अगर घोषणा हुई तो कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 521 रुपये पर बंद हुआ.Vedanta Share Price: सोमवार को शेयर पर रखें नजर, बोर्ड मीटिंग में हो सकता है बड़ा एलान

Max Financial: मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MFSL) ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को कहा कि उसकी सब्सिडियरी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कर लिया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही तक, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की 81 फीसदी और एक्सिस बैंक की 19.02 फीसदी हिस्सेदारी थी. आखिरकार एक्सिस बैंक के पास एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी. 13 दिसंबर को बीएसई पर मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 1,126.80 रुपये पर बंद हुए.

Navin Fluorine: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद Navin Fluorine ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अमृत ​​सिंह ने 10 फरवरी 2025 से कंपनी के सीईओ-स्पेशलिटी बिजनेस के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि आगे चलकर, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन जी कुलकर्णी सीधे तौर पर स्पेशलिटी बिजनेस की देखरेख करेंगे. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 3,557.90 रुपये पर बंद हुआ.

Aurobindo Pharma, Glenmark,zydus: यूएस हेल्थ रेगुलेटर US FDA ने जानकारी दी है कि दवा कंपनियों अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क और जाइडस मैन्युफैक्चरिंग इश्यू के कारण अपने प्रोडक्ट्स को रिकॉल कर रही हैं. सोमवार को जब बाजार खुलेगा को इन कपंनियों के शेयरों पर सबकी नजरें रहेंगी. यूएस एफडीए की लेटेस्ट एनफोर्समेंट रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद बेस्ड दवा निर्माता की सब्सिडियरी अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक अगल-अलग पावर वाली Cinacalcet tablets की 1 लाख से अधिक बोतलें वापस बुला रही है.

Borosil Renewables: बोर्ड की बैठक बुधवार 18 दिसंबर 2024 को होने जा रही है. इस बैठक में बोर्ड अन्य मुद्दों के साथ साथ इक्विटी शेयर, वारंट और दूसरी सिक्योरिटी जो शेयर में कन्वर्ट की जा सके, को जारी कर रकम जुटाने की योजना पर विचार करेगा. शुक्रवार को स्टॉक बीएसई पर 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 596 के स्तर पर बंद हुआ है.

Afcons Infrastructure: कंपनी को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के एक कंस्ट्रक्शन पैकेज के लिए लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिल गया है. इस प्रोजेक्ट की लंबाई 12 किलोमीटर से ज्यादा की है और प्रोजेक्ट कॉस्ट 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.


Senco Gold: कंपनी ने कहा कि उसने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 459 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने कहा कि QIP के लिए 1,125 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 40.8 लाख इक्विटी शेयर जारी कर 459 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. यह कीमत 1,139.49 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 1.27 फीसदी डिस्काउंट पर था. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,154.85 रुपये पर बंद हुआ.

Aeroflex Industries: कंपनी ने शनिवार (14 दिसंबर) को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) या परमिसेबल मोड से इक्विटी शेयर जारी करके 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है. आज बोर्ड की बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव शेयरधारकों और रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी के अधीन है. इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी ने 15 जनवरी 2024 को सुबह 11:00 बजे एक ईजीएम निर्धारित की है, जहां शेयरधारक प्रप्रोजल पर वोट करेंगे.

Lemon tree hotels: हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को गुजरात के भुज में एक नई प्रॉपर्टी पर साइन करने की घोषणा की है. आने वाले लेमन ट्री होटल को मैनेज कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. लेमन ट्री होटल्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि होटल का ऑपरेशन वित्त वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, जिससे गुजरात में लेमन ट्री का विस्तार होगा.

bharat forge: कंपनी ने बताया कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड ने इटली स्थित एजलैब एसपीए में 25% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके लिए कंपनी ने 2.50 मिलियन यूरो का निवेश किया है. इस अधिग्रहण के तहत एजलैब के प्रस्तावित IPO के हिस्से के रूप में 13 दिसंबर, 2024 को कॉर्नरस्टोन इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए.

HBL power systems: कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से लोकोमोटिव में कवच सिस्टम ( Train Collision Avoidance System) की सप्लाई, इन्स्टॉलेशन और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है. जो कि 1522.4 करोड़ रुपये का है. ये सिस्टम 2200 लोकोमोटिव में स्थापित किए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक इन ऑर्डर को परचेज ऑर्डर जारी होने के 12 महीने में पूरा किया जाना है.

Rites: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे विदेश मंत्रालय से ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की तरफ से उसे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन सर्विस ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी के मुताबिक शर्तों सहित इस प्रोजेक्ट की अवधि 59 महीने है. कंपनी के मुताबिक ऑर्डर की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 297.67 करोड़ रुपये है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

RIL: कंपनी ने ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने बोर्ड की मंजूरी और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) की सहमति के बाद नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) में 1628.03 करोड़ रुपये में 74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. NMIIA में शेष 26 फीसदी इक्विटी शेयर CIDCO के पास हैं. इस अधिग्रहण के साथ NMIIA कंपनी की सब्सिडियरी बन गई है.

Godrej Agrovet: गुजरात सरकार ने गोदरेज एग्रोवेट को ऑयल पाम की कल्टीवेशन के लिए जमीन आवंटित की है. वडोदरा, सूरत और तापी में क्षेत्र आवंटित किया गया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 770 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 37.71 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Ge Power: कंपनी ने जानकारी दी है कि M.P. Power Generating से कंपनी को 18.27 करोड़ रुपये के पर्चेज ऑर्डर का एक्सटेंशन मिला है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 425.15 रुपये पर बंद हुआ.

63 Moons: कंपनी ने रविवार, 15 दिसंबर को नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) इन्वेस्टर्स फोरम (NIF) द्वारा प्रस्तावित 1,950 करोड़ रुपये के वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) को मंजूरी देने की घोषणा की है. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 856 रुपये पर बंद हुआ.

Biocon: EMA की CHMP ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स के YESINTEK को मंजूरी देने की सिफारिश की है. EMA का मतलब यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी है और CHMP का मतलब कमिटी फोर मेडिसिनल प्रोडक्ट फोर ह्यूमन यूज है. कंपनी का शेयर सोमवार का 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 353.25 रुपये पर बंद हुआ.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.