Header Ads

Stocks To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रखें नजर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें, दिखेगा असर

 

Stocks To Watch Today: आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें, दिखेगा असर



आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. हालांकि इसके बीच कई स्टॉक्स में खबरों के असर की वजह से तेजी देखने को मिली. अगले सत्र में भी कई स्टॉक्स पर खबरों का असर देखने को मिलेगा. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरे आईं हैं. आप भी इन स्टॉक्स पर अपनी नजर रख सकते हैं.

JSW Energy: रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि जेएसडब्लू एनर्जी और LG Energy Solution के बीच बैटरी प्लांट लगाने के लिए ज्वाइंट वेंचर पर चर्चा हो रही है. दोनों कंपनियों ने इस पर शुरुआती समझौता भी कर लिया है. इस प्लांट पर 150 करोड़ डॉलर का निवेश की योजना है.

Ambuja Cements: बोर्ड ने Sanghi Industries और Penna Cement Industries के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है.

Epigral: स्पेशियलिटी कैमिकल्स सेग्मेंट की कंपनी ने बाजार के बंद होने के साथ जानकारी दी है कि क्रिसिल रेटिंग्स ने उसकी 1050 करोड़ रुपये की बैंक लोन फैसिलिटी की लॉन्ग टर्म रेटिंग को डबल ए माइनस पर बरकरार रखते हुए आउटलुक को स्टेबल से अपग्रेड कर पॉजिटिव कर दिया है.

EXIDE IND: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने सब्सिडियरी Exide Energy Solutions Limited में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है इस निवेश के साथ सब्सिडियरी में कुल निवेश बढ़कर `3,152 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Suyog Telematics: कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि 21 दिसंबर शनिवार को कंपनी की बोर्ड की बैठक है. जिसमें बोर्ड फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.

ADITYA BIRLA REAL ESTATE: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी ने बोईसर में 71 एकड़ जमीन 104 करोड़ रुपये में खरीदी है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.