Header Ads

Stocks To Watch: कल इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks To Watch: कल इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें




Best stocks to buy:- 

बुधवार के कारोबार में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और इंडेक्स अपने नुकसान का बड़ा हिस्सा रिकवर कर बंद हुए हैं. इस रिकवरी में हैवीवेट स्टॉक्स ने मदद की जिन पर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिला. अगले सत्र में भी कई स्टॉक में स्पेस्फिक एक्शन देखने को मिल सकता है. कल कई कंपनियों के नतीजे हैं वहीं कई कंपनियां ऐसी हैं जिससे जुड़ी खबरें बाजार बंद होने के बाद आई हैं इसमें डिविडेंड बोनस और बिजनेस अपडेट शामिल हैं

Q3 Results: गुरुवार को कई अहम नतीजों का एलान होगा जिसका असर स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. TCS, IREDA, Tata Elxsi गुरुवार को अपने नतीजे पेश करेंगे.

Tata Motors: तीसरी तिमाही में JLR होलसेल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 1.04 लाख यूनिट रही है, वहीं Q3 JLR रिटेल बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी की गिरावट रही है और सेल्स घटकर 1.06 लाख यूनिट रही हैTata Motors Share Price: कंपनी पर आई बड़ी अपडेट- कल रखिए शेयर पर नजर

Container Corporation of India: कंपनी ने आज जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 30 जनवरी 2025 को होनी है. जिसमें नतीजों के साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर एलान हो सकता है.

Persistent Systems: कंपनी की बोर्ड बैठक 22 जनवरी को होनी है जिसमें बोर्ड अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार करेगा. मंजूरी मिलने पर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 29 जनवरी 2025 होगी.

Anand Rathi Wealth: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 13 जनवरी को होने जा रही है जिसमें बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और फैसला लिया जा सकता है.

P N GADGIL JEWELLERS: कंपनी ने अपने तिमाही अपडेट जारी कर दिए हैं कंपनी की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी रही है. वहीं चौथी तिमाही में कंपनी की 3 नए स्टोर खोलने की योजना है. Q3 रिटेल सेगमेंट में रेवेव्यू ग्रोथ 42 फीसदी रही है. कंपनी के मुताबिक तीसरी तिमाही में नवरात्री के दौरान 9 नए स्टोर खोले हैं.

Man Industries (India) Ltd: कंपनी के सीएफओ ने बुधवार को अपना इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद इसकी जानकारी दी है. बुधवार के कारोबार में स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.