Header Ads

Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने बताया क्यों ये 10 शेयर इस समय बेस्ट हैं- बड़े रिटर्न की बात कहीं

 

Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने बताया क्यों ये 10 शेयर इस समय बेस्ट हैं- बड़े रिटर्न की बात कहीं



ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारत में अपने टॉप 10 स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें अगले 12 महीनों में मजबूत रिटर्न की उम्मीद जताई गई है. फर्म ने कहा है कि ये कंपनियां अपनी-अपनी इंडस्ट्री में मजबूत पोजिशन में हैं और सेक्टोरल टेलविंड्स (सकारात्मक वातावरण) के चलते अच्छी कमाई कर सकती हैं.गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि ये 10 कंपनियां न सिर्फ मजबूत सेक्टर्स में काम कर रही हैं बल्कि आने वाले महीनों में इनका प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर रह सकता है. इन शेयरों में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है.

गोल्डमैन सैक्स की टॉप 10 पिक्स: 

(1) HDFC बैंक – ₹2,090 टारगेट प्राइस (Financials)
आरबीआई की लिक्विडिटी पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभार्थी है. लोन ग्रोथ में तेजी, डिपॉजिट शेयर में बढ़त की उम्मीद है. FY25-27 के लिए 15% की कमाई की ग्रोथ अनुमानित है.

(2) AU Small Finance Bank – ₹796 टारगेट प्राइस (Financials) है. 31% की मजबूत कमाई ग्रोथ अनुमान है. कोर पोर्टफोलियो स्थिर, कर्ज लागत पीक पर है. रेट कट साइकिल से फंड की लागत में कमी आ सकती है.

(3) Titan – ₹3,900 टारगेट प्राइस (Consumer) है. FY26 में ज्वेलरी EBIT ग्रोथ 20% तक पहुंच सकती है. स्टेबल ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीद है.

(4) Godrej Consumer (GCPL) – ₹1,370 टारगेट प्राइस (Consumer) है. होम इंसेक्टिसाइड्स सेगमेंट में नया फॉर्मूलेशन है.मार्जिन में रिकवरी और एयर/फैब्रिक केयर में तेज ग्रोथ की उम्मीद है.

(5) Adani Ports & SEZ – ₹1,400 टारगेट प्राइस (Industrials) है. नए पोर्ट्स से FY26-27 में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ है. वैल्यूएशन आकर्षक, ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.


(6) IndiGo (InterGlobe Aviation) – ₹5,050 टारगेट प्राइस (Industrials) है. नई फ्लाइट डिलीवरी से मार्केट शेयर में बढ़त की उम्मीद है. कॉस्ट लीडरशिप से प्रॉफिटबिलिटी में सुधार की उम्मीद है. इंटरनेशनल बिजनेस में लंबी ग्रोथ रनवे है.

(7) MakeMyTrip – $124 टारगेट प्राइस (Internet) है. ट्रैवल ट्रेंड्स मजबूत, टैक्स रेट में राहत की उम्मीद है. फ्री कैश फ्लो $300 मिलियन, शेयर बायबैक की संभावना है.

(8) Mahindra & Mahindra (M&M) – ₹3,800 टारगेट प्राइस (Auto) है. EV पोर्टफोलियो का प्रोडक्शन बढ़ेगा. फार्म इक्विपमेंट बिजनेस में सुधार की उम्मीद है.PLI स्कीम से इंसेंटिव और सब्सिडियरी वैल्यू अनलॉक हुई है.


(9) Apollo Hospitals – ₹8,025 टारगेट प्राइस (Healthcare) है. हॉस्पिटल्स में ओक्यूपेंसी रेट 210bps बढ़ने की उम्मीद है. Apollo 24*7 में ब्रेक-ईवन की ओर अग्रसर है. डायग्नोस्टिक सेगमेंट में वैल्यू की संभावना है.

(10)Power Grid Corp. – ₹375 टारगेट प्राइस (Clean Energy) है. 2050 तक पावर ट्रांसमिशन में ₹41 लाख करोड़ का संभावित कैपेक्स है. रिन्युएबल एनर्जी से जुड़ी ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी डिमांड है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 


No comments

Powered by Blogger.