Trade Setup For Today: अच्छे संकेत से हरे निशान में खुल सकता है बाजार, GIFT Nifty में हल्की बढ़त
Trade Setup For Today: अच्छे संकेत से हरे निशान में खुल सकता है बाजार, GIFT Nifty में हल्की बढ़त
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में लिए गए फैसले के बाद कल घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी दिखी. निफ्टी 23,000 के पार जाने में कामयाब रहा. इंट्राडे में यह 23,200 के पार भी पहुंचा ता. कल लगातार चौथा सेशन रहा, जब बाजार में तेजी दिखी है. इसके साथ ही निफ्टी अब करीब 6 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है.
हालांकि, सेशन के आखिरी में कुछ रेंज-बाउंड मूवमेंट देखने को मिला. लेकिन, इंडेक्स दिन के शिखर पर बंद होने में कामयाब रहे. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी दिखी. निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.64% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7% चढ़ा.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इनमें 2% तक की बढ़त दिखी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से ग्लोबल बाजारों को राहत मिली है. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. रुपया अब जनवरी 2024 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इनमें 2% तक की बढ़त दिखी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से ग्लोबल बाजारों को राहत मिली है. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. रुपया अब जनवरी 2024 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार कल दिन की ऊंचाई से गिरकर बंद हुए. डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से करीब 300 अंक गिरकर बंद हुआ. Accenture के अर्निंग्स कॉल के बाद स्टॉक करीब 7% नीचे बंद हुआ. कंपनी ने कारोबारी साल 2025 के लिए बिक्री ग्रोथ गाइडेंस को 4-7% से बढ़ाकर 5-7% कर दिया है. CEO जूली स्विट ने कहा कि DOGE के बाद अमेरिकी सरकार के साथ कंसल्टेंसी काम कम हो गया है. कंपनी की आय में सरकारी सर्विसेज से 8% आया आता था.
FedEx ने तीसरी तिमाही के लिए मुनाफे के आउटलुक में कटौती की है. अमेरिका में कल बेरोजगारी दावों के आंकड़े जारी हुए. ये 2,23,000 के साथ अनुमान के मुताबिक रहा. यहां घरों की बिक्री अनुमान से बेहतर रहा है.
एशिया के बाजारों की बात करें तो यहां आज कारोबारी की शुरुआत मिली-जुली रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा. यहां महंगाई दर फरवरी में घटकर 3.7% पर आ गई है. जनवरी में यह 4% पर थी. दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में कुछ गिरावट दिख रही है. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में भी कमजोरी नजर आ रही है.
एशिया के बाजारों की बात करें तो यहां आज कारोबारी की शुरुआत मिली-जुली रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा. यहां महंगाई दर फरवरी में घटकर 3.7% पर आ गई है. जनवरी में यह 4% पर थी. दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में कुछ गिरावट दिख रही है. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में भी कमजोरी नजर आ रही है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल भी कैश मार्केट में खरीदारी दिखी. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में बिकवाली की है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities - निफ्टी का सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है. 23,200 के स्तर का निर्णायक ऊपरी ब्रेकआउट निफ्टी को छोटी अवधि में 23,800 तक के रेजिस्टेंस तक पहुंचा सकता है. इंडेक्स के लिए 23,070 के स्तर पर सपोर्ट है.
अजीत मिश्रा, Religare Broking - निफ्टी ने 23,100 के रेजिस्टेंस को अब निर्णायक रूप से पार कर लिया है. इंडेक्स का अगला टारगेट 23,400 पर है.
रुपक डे, LKP Securities - निफ्टी में आगे भी तेजी की उम्मीद बनी हुई है. छोटी अवधि में बाजार में रैली देखने को मिल सकती है. इंडेक्स के लिए ऊपर की ओर 23,400 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. वहीं, 23,000 के स्तर पर सपोर्ट है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
रुपक डे, LKP Securities - निफ्टी में आगे भी तेजी की उम्मीद बनी हुई है. छोटी अवधि में बाजार में रैली देखने को मिल सकती है. इंडेक्स के लिए ऊपर की ओर 23,400 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. वहीं, 23,000 के स्तर पर सपोर्ट है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
धुपेश धमीज, SAMCO Securities - डेली चार्ट पर निफ्टी बैंक ने 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है. इसके अलावा, इंडेक्स ने अपने 200-DEMA को पार कर लिया है. इंडेक्स अपने 20-DEMA और 50-DEMA के ऊपर है. किसी भी गिरावट पर आक्रामक खरीदारी की उम्मीद की जा रही है. इंडेक्स के लिए 50,500 - 50,700 - 51,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. वहीं, 49,700 - 49,500 - 49,000 के स्तर पर सपोर्ट है.
चंदन तापड़िया, Motilal Oswal - बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई है. निचले स्तरों पर खरीदारी दिखी है. पिछले छह सेशन से यह इंडेक्स उच्च स्तर बना रहा है और अपने 200-DEMA को फिर से हासिल कर लिया है. अब इसे 49,750 के ऊपर टिके रहना होगा ताकि यह 50,250 और फिर 50,500 स्तरों की ओर बढ़ सके, जबकि नीचे की तरफ सपोर्ट 49,750 और फिर 49,500 स्तर पर है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Manappuram Finance: Bain Capital को 236 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,385 करोड़ के शेयर जारी करेगी.
Bajaj Finance: राजीव जैन को 1 अप्रैल 2025 से तीन साल के लिए वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
Hindalco Industries: कंपनी अगली के लिए हाई प्रीसिजन इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स पर 45,000 करोड़ निवेश करेगी.
JSW Energy: नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 2 बार में 800 करोड़ रुपये जुटाएगी.
Ashoka Buildcon: सतीश पारख को 1 अप्रैल 2025 से तीन साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पुनर्नियुक्त किया गया है.
Lloyds Metals: महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित Ghugus में 1.2 MTPA वायर रोड प्रोजेक्ट और 4.0 MTPA पेलेट प्लांट प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण मंजूरी मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment