Bonus Issue: ये कंपनी बांटने जा रही बोनस, पढ़ें कब तक उठा सकते हैं फायदा
Bonus Issue: ये कंपनी बांटने जा रही बोनस, पढ़ें कब तक उठा सकते हैं फायदा
7 अप्रैल से शुरू हो रहे नए हफ्ते में कई कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. कई कंपनियां अलग अलग वजहों से खबरों में हैं. इसमें कुछ कंपनियों के बोनस से जुड़े अहम एलान भी शामिल हैं. अगले हफ्ते 2 कंपनियों के स्टॉक पर बोनस की खबर का असर देखने को मिल सकता है. ऐसी ही एक कंपनी gretex Corporate Services ने शनिवार को बोनस इश्यू को लेकर अहम जानकारी दी है. इसके साथ ही कल यानि सोमवार को एक और कंपनी बोनस का फैसला ले सकती है. इन कंपनियों के स्टॉक्स पर इन एलानों के आधार पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
क्या दी है कंपनी ने जानकारी
Gretex Corporate Services ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस देने की मंजूरी दी है और निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले उनके हर 10 शेयर के बदले 9 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने बोनस के भुगतान के लिए 10 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. स्टॉक फिलहाल 525 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है.IIFL Finance share price: ₹500 करोड़ तक जुटाने के लिए एनसीडी पब्लिक इश्यू लॉन्च किया
और कौन सी कंपनी बांट सकती है बोनस
Gretex Corporate Services ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस देने की मंजूरी दी है और निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले उनके हर 10 शेयर के बदले 9 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने बोनस के भुगतान के लिए 10 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. स्टॉक फिलहाल 525 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है.IIFL Finance share price: ₹500 करोड़ तक जुटाने के लिए एनसीडी पब्लिक इश्यू लॉन्च किया
और कौन सी कंपनी बांट सकती है बोनस
वहीं Arunjyoti Bio Venture भी अगले हफ्ते बोनस का एलान कर सकती है. कंपनी के बोर्ड की बैठक 7 अप्रैल को होगी.
कंपनी ने बैठक की तारीख में बदलाव किया है. पहले बैठक सोमवार 24 मार्च को होनी थी. हालांकि कंपनी ने 21 मार्च को जानकारी दी कि बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर होने वाली बैठक की तारीख बढ़ा कर 7 अप्रैल कर दी गई है.
क्या करें निवेशक
ध्यान रखें की सिर्फ एक कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर ही निवेश का फैसला नही लिया जाता है. स्टॉक में निवेश के लिए स्टॉक का भाव स्तर और कंपनी के प्रदर्शन का अनुमान अहम होता है. अगर स्टॉक मजबूत है तो बोनस शेयर का फायदा उठाना सही साबित होता है क्योंकि बोनस के जरिए स्टॉक के भाव स्तर नीचे आते हैं और ज्यादा से ज्यादा निवेशक इसमें निवेश करते हैं इससे लिक्विडिटी बढ़ने का फायदा स्टॉक और निवेशक दोनों को मिलता है.
हालांकि कंपनी कमजोर है तो ऐसे किसी कॉर्पोरेट एक्शन से दूर रहने में ही भलाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment