Header Ads

Stock Market: इस कंपनी के स्टॉक पर रखें नजर, बड़ा ऑर्डर पाने की दी जानकारी

 

Stock Market: इस कंपनी के स्टॉक पर रखें नजर, बड़ा ऑर्डर पाने की दी जानकारी



सिविल कंस्ट्रक्शन सेग्मेंट की कंपनी Refex Renewables and Infrastructure के स्टॉक में अगले सत्र में एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल कंपनी ने ऑर्डर हासिल करने की जानकारी दी है. इस प्रोजेक्ट की लागत कंपनी के फ्रीफ्लोट मार्केट कैप से भी बड़ी है और कुल मार्केट कैप के एक चौथाई से ज्यादा है. पिछले सत्र में स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक फिलहाल 650 के स्तर के करीब है. एक साल पहले स्टॉक 500 के स्तर से नीचे था.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी

शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सडियरी रीफेक्स ग्रीन पावर लिमिटेड को कोयंबटूर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को कोयंबटूर में 250 टीपीडी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट बेस्ड बायो सीएनजी प्लांट तैयार करना है. ऑर्डर पीपीपी मोड के तहत पूरा किया जाएगा और डिजाइन बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट और ट्रांसफर आधार पर 20 साल के लिए होगा. शर्त के मुताबिक प्लांट को 19 महीने के अंदर काम शुरू करना होगा.
इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 78.54 करोड़ रुपये है. पिछले बंद स्तर के आधार पर कंपनी का कुल बाजार मूल्य 291.31 करोड़ है वहीं फ्री फ्लोट एम कैप 73 करोड़ रुपये है.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

पिछले सत्र में स्टॉक 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 648 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 1166 का है जो कि पिछले साल 5 नवंबर को दर्ज हुआ. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 416 का है जो कि पिछले साल 5 जून को दर्ज हुआ था. साल भर पहले स्टॉक 500 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.