Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Shilpa Medicare: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40.8 फीसदी की गिरावट के साथ 15 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 24.5 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 330.8 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 291.7 करोड़ रुपये पर था. सोमवार को कंपनी का शेयर 13.03 फीसदी की तेजी के साथ 885.40 रुपये पर बंद हुआ.
Lumax Industries: कंपनी ने नतीजों के साथ अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान भी किया है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 44 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 36 करोड़ रुपये पर था. मार्च तिमाही में कंपनी की आय 24.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 923.4 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 742.7 करोड़ रुपये पर थी.
Sagility India: Sagility B.V ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी की 15.02 फीसदी तक इक्विटी बेचेगी. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 43.02 रुपये पर बंद हुआ.
IndiGo: मंगलवार को इंटरग्लोब एविएशन में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. CNBC-TV18 को सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश गंगवाल इंडिगो में 3.4 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. फ्लोर प्राइस 5,175 रुपये प्रति शेयर होगा,जो करंट मार्केट प्राइस से 4.5 फीसदी के डिस्काउंट पर है. गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन डील के लिए बैंकर्स हैं.
Bayer Cropscience: मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49.27 फीसदी की तेजी के साथ 143 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 96 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 32.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,046.4 करोड़ रुपये पर था, जो एक साल पहले इस तिमाही में 792.3 करोड़ रुपये पर था.सोमवार को कंपनी का शेयर 2.42 फीसदी की क तेजी के साथ 5,110 रुपये पर बंद हुआ.
Aurobindo Pharma: मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 902.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 907.40 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 10.6 फीसदी की तेजी के साथ 8,382.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 7,580.14 करोड़ रुपये पर थी. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,181.80 रुपये पर बंद हुआ.
PG Electroplast Ltd: मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिलेगी. PG Electroplast Ltd में प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए 5.62 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर 1,177 करोड़ रुपये जुटाएंगे. इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो सोमवार के बंद भाव से 4 फीसदी के डिस्काउंट पर है. रिपोर्ट के अनुसार पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड के प्रमोटर गुप्ता फैमिली मंगलवार को ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए 1,177 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की तैयारी में है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment