Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, खबर को दिखेगा असर
Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, खबर को दिखेगा असर
बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. वहीं सत्र के दौरान कई स्टॉक्स में खबरों की वजह से तेज उछाल देखने को मिला. वहीं अब गुरुवार के सत्र में भी कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आई हैं.
Sterlite Technologies ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख टेलीकॉम सर्किल के लिए भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2631 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए BSNL के साथ करार किया.
SEPC को महाराष्ट्र में 26 जगहों में सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ईपीसी ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर का साइज 650 करोड़ रुपये है.
Indian Overseas Bank ने जानकारी दी है कि उसने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट्स को घटा दिया है. नई दरें 12 जून से लागू होंगी. कटौती के बाद दरें 8.85 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी पर आ गई हैं.
Jupiter Life Line Hospitals ने बीते वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की है. कंपनी ने एक रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा है.
DJ Mediaprint and Logistics ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 18 जून 2025 को होनी है. कंपनी इस बैठक में फाइनल डिविडेंड पर विचार करेगी.
City Union Bank के बोर्ड ने रकम जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने QIP के जरिए `500 Cr जुटाने को मंजूरी दी है.
HG Infra Engineering को ओडिशा में इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम को स्थापित करने के लिए ट्रांसमिशन सर्विस प्रोवाइडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष घोषित किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के द्वारा जारी किया गया था.
Zydus Life अंकलेश्वर स्थित API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से Establishment Inspection Report मिली. फैसिलिटी में 10 से 14 मार्च के बीच इन्स्पेक्शन किया गया था.
Post a Comment