"आज के टॉप स्टॉक्स: बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट, इन शेयरों में रह सकता है जबरदस्त एक्शन"
"आज के टॉप स्टॉक्स: बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट, इन शेयरों में रह सकता है जबरदस्त एक्शन"
Stocks to Watch
ICICI Lombard: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ जारी किए गए ₹1,728.86 करोड़ के GST डिमांड ऑर्डर को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने निर्णय में कहा कि इस मामले की दोबारा सुनवाई की जाए और इसमें GST काउंसिल के निर्णयों व संबंधित सर्कुलरों को ध्यान में रखा जाए. यह आदेश कंपनी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 2,040 रुपये पर बंद हुआ.
IEX : इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने जून महीने का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि जून 2025 में कंपनी की इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडेड वॉल्यूम सालाना आधार पर 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,852 MU पर पहुंच गई है. इस दौरान 32.32 लाख रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स (RECs) का लेनदेन हुआ, जिसमें 636 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 197.91 रुपये पर बंद हुआ.
UCO Bank: बैंक के कुल एडवांसेज और डिपॉजिट में तिमाही और सालाना आधार पर अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. बैक ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बैंक का कुल बिजनेस तिमाही दर तिमाही 1.95 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि इसमें साल दर साल 13.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बैंक ने कहा कि कुल एडवांसेज में तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त और सालाना आधार पर 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो 2.25 लाख करोड़ करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Marico : कंपनी ने अपने अप्रैल- जून तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने अपनी कंसोलिडेटेड आय में साल-दर-साल करीब 20 फीसदी के आसपास की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. भारत में वॉल्यूम ग्रोथ लगातार सुधार के साथ कई तिमाहियों के हाई पर पहुंच गई. कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में double-digit growth जारी रही, जिससे कुल ग्रोथ को बल मिला. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 714.85 रुपये पर बंद हुआ.
Aegis Logistics: एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने पिपावाव पोर्ट पर अपना नया एलपीजी क्रायोजेनिक टर्मिनल चालू कर दिया है. इस टर्मिनल की स्टोरेज क्षमता 48,000 मीट्रिक टन (MT) है. यह टर्मिनल कंपनी की सप्लाई चेन क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाएगा. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 751 रुपये पर बंद हुआ.
Punjab & Sind Bank: बैंक जून तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का कुल बिजनेस 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2.08 लाख करोड़ रुपये पर था. कुल डिपॉडिट्स में 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 1.31 लाख करोड़ रुपये पर रहे. एक साल पहले इस तिमाही में यह आंकड़ा 1.21 लाख करोड़ रुपये पर था.
L&T Finance: कंपनी ने अपने Q1 बिजनेस अपडेट में कहा कि रिटेलाइजेशन 98 फीसदी पर रहा जो एक साल पहले इस तिमाही में 95 फीसदी पर था. कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,510 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस दौरान 14,839 करोड़ रुपये पर था. रिटेल लोन बुक 18.2 फीसदी बढ़कर 99,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस दौरान 84,444 करोड़ रुपये पर थी.
Bank of Baroda: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के लिए अपने बिजनेस अपडेट में बताया है कि बैंक का ग्लोबल बिजनेस 30 जून 2025 तक 27.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो साल-दर-साल आधार पर 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी है. बैंक ने बताया कि इस दौरान उसके ग्लोबल एडवांसेज 12.6 फीसदी बढ़कर ₹12.07 लाख करोड़ हो गया, जबकि ग्लोबल डिपॉजिट्स 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14.36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए. बैंक ने घरेलू कारोबार में भी ग्रोथ दर्ज की है. Domestic Advances में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 9.91 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि Domestic Deposits 8.1 फीसदी बढ़कर ₹12.04 लाख करोड़ पर पहुंच गए.
Bajaj Housing Finance: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के बिजनेस अपडेट में कहा कि उसके Gross Disbursements में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 12,004 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,640 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 जून 2025 तक लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तुलना में 24 फीसदी की बढ़ोतरी है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.082 फीसदी की गिरावट के साथ 121.25 रुपये पर बंद हुआ.
Piramal Pharma में जल्द ही 10% हिस्सेदारी के लिए बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. मनीकंट्रोल ने अपनी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी निवेश कंपनी Carlyle Group यही हिस्सा बिक्री की तैयारी कर रही है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इसके लिए Carlyle इन्वेस्टमेंट बैंक Motilal Oswal से ब्लॉक डील में मदद के लिए बातचीत कर रही है. जून 2020 में Carlyle ने Piramal Pharma में करीब 3,523 करोड़ रुपये में 20% हिस्सा खरीदा था. उस दौरान इस निवेशकों के लिए फार्मा कंपनी की वैल्यू 2.775 अरब डॉलर आंकी गई थी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 202.30 रुपये पर बंद हुआ.
Bajaj Finance ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि 30 जून 2025 तक कस्टमर फ्रैंचाइज़ी 10.6 करोड़ पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 8.8 करोड़ पर थी. बजाज फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि जून तिमाही में कंपनी का AUM साल दर साल 25 फीसदी बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की डिपॉजिट बुक में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 15.1 फीसदी बढ़कर 72,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 912.50 रुपये पर बंद हुआ.Bajaj Finance Share Price: कंपनी ने जारी किया Q1 बिजनेस अपडेट- AUM में साल दर साल 25% बढ़ोतरी
Suryoday Small Finance Bank: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 20% की सालाना वृद्धि के साथ 10,846 करोड़ रुपये के ग्रॉस एडवांस दर्ज किए हैं. तिमाही आधार पर इसमें 6% की वृद्धि हुई है. बैंक के डिस्बर्समेंट 2,261 करोड़ रुपये रहे हैं. जो सालाना आधार पर 30% और तिमाही आधार पर 8% बढ़ें हैं. बैंक की जमा में भी तेज़ वृद्धि देखने को मिली. यह सालाना आधार पर 39% और तिमाही आधार पर 7% बढ़कर 11,312 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. रिटेल जमा में 44% की सालाना वृद्धि हुई.
Godavari Biorefineries को एक Novel Anticancer Molecule के लिए यूरोप में पेटेंट प्राप्त हुआ है. यह पेटेंट अब स्पेन, यूके और यूनिटरी पेटेंट के रूप में वैध (validated) हो चुका है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 245 रुपये पर बंद हुआ.
Algoquant Fintech: गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.59 फीसदी की तेजी के साथ 1,065.40 रुपये पर बंद हुआ. आज बोनस और स्टॉक स्प्लिट को लेकर एलान किया है. कंपनी ने 30 जून को ही शेयर बाजार को भेजी जानकारी में गुरुवार को होने वाली बोर्ड बैठक के बारे में जानकारी दी थी. आज बाजार बंद होने के बाद हुई बैठक में कॉर्पोरेट एक्शन को लेकर मंजूरी दी गई है. गुरुवार के कारोबार में कंपनी के स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के एलान का असर अब अगले सत्र में देखने को मिल सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment