Eicher Motors Share News: मुनाफा 9.5% बढ़ा, आय भी सुधरी लेकिन मार्जिन में दिखा दबाव
Eicher Motors Q1 Results: मुनाफा 9.5% बढ़ा, आय भी सुधरी लेकिन मार्जिन में दिखा दबाव
ऑटो सेक्टर की कंपनी Eicher Motors ने गुरुवार को कारोबारी साल 20265 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे जारी होने से पहले Eicher Motors शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. कसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे और आमदनी में ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है. आगे नतीजों की पूरी डिटेल जानते हैं.
मुनाफा : जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,205 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,101 करोड़ रुपये पर था. साल-दर-साल आधार पर मुनाफे में 9.5% की ग्रोथ देखने को मिली है. हमारे पोल मे इसे 1,208 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था,.
आय : कंसोलिडेटेड आय में भी साल-दर-साल आधार पर 14.8% की ग्रोथ देखने को मिली है. जून तिमाही में इस कंपनी की आय 4,393 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,017 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
मार्जिन : मार्जिन में दबाव दिखा. कंपनी की मार्जिन 26.5% के मुकाबले 23.8% रही. पोल में इसे 24% रहने का अनुमान था.
Eicher Motors: शेयर प्रदर्शन
आय : कंसोलिडेटेड आय में भी साल-दर-साल आधार पर 14.8% की ग्रोथ देखने को मिली है. जून तिमाही में इस कंपनी की आय 4,393 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,017 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
EBITDA : कंपनी की कंसोलिडेटेड कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA में भी ग्रोथ देखने को मिली. जून तिमाही में यह आंकड़ा 1,202 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले कारोबारी साल के दौरान यह 1,165 करोड़ रुपये पर था.हमारे पोल में यह 1,207 करोड़ रुपये पर था. सालाना में 3.1% की ग्रोथ देखने को मिली है.
मार्जिन : मार्जिन में दबाव दिखा. कंपनी की मार्जिन 26.5% के मुकाबले 23.8% रही. पोल में इसे 24% रहने का अनुमान था.
Eicher Motors: शेयर प्रदर्शन
गुरुवार को यह शेयर 0.32% गिरकर 5,463.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. बीते 6 महीने में यह शेयर 5% ही बढ़ा है. इस साल अब तक 11.8% की ही ग्रोथ दिखी है. Eicher Motors का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 5,906.50 रुपये और निचला स्तर 4,508.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment