Header Ads

IND vs ENG 2nd Test Day 3 : जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के शतक, भारत को विकेट की दरकार

 

IND vs ENG 2nd Test Day 3 : जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के शतक, भारत को विकेट की दरकार


स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह दिखाई नहीं देंगे जो कार्यभार प्रबंधन के कारण बाहर किए गए हैं। बुमराह की जगह नितिश रेड्डी को मौका दिया गया है। भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल की रिकार्ड 269 रन की पारी तथा यशस्वी जायसवाल (87) और रविंद्र जडेजा (89) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत खराब रही और दूसरे दिन पारी के अंत तक उसने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए जिसमें तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप के विकेट शामिल थे। 


इंग्लैंड ने तीसरे दिन 77/3 के स्कोर के आगे खेलना शुरू करते हुए जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के शतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं। 


इंग्लैंड की पहली पारी 


इंग्लैंड की शुरूआत भी खराब रही और टीम ने 25 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए जिसमें पहले दो विकेट 13 रन पर गिरे और दो खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। आकाश दीप की गेंद पर पहला विकेट बेन डकेट का गिरा जो शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद सिराज की गेंद पर क्रॉली करुण नायर के हाथों कैच आउट हुए जो 19 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद आकाश दीप ने पोप को पहली ही गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रुक ने इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 77/3 के स्कोर पर दूसरे दिन की समाप्ति की। 


इंग्लैंड को तीसरे दिन की शुरूआत में लगातार दो झटके लगे और सिराज ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हुए जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। दो इंग्लिश प्लेयर पंत के हाथों कैच आउट हुए। रूट ने 46 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाए जबकि स्टोक्स गोल्डन डक (पहली गेंद पर 0 पर आउट) हुए। 


भारत की पहली पारी


भारत की शुरूआत खराब रही और टीम ने 15 रन पर पहला विकेट गंवा लिया। केएल राहुल के रूप में लगा जिनका का बल्ला नहीं चल सका जो 2 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भारत ने वापसी की और दूसरे विकेट के लिए जायसवाल और नायर के बीच 80 रन की साझेदारी हुई। करुण नायर ने 50 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए और प्रभाव डाला लेकिन इसे अर्धशतक में नहीं बदल पाए और ब्रायडन कार्से की गेंद पर हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट हो गए। इसी के साथ ही यह साझेदारी टूट गई।


चौथे नम्बर पर उतरे शुभमन गिल ने जायसवाल के साथ 66 रन की साझेदारी की और यह तब टूटी जब ओपनर बल्लेबाज जायसवाल आउट हो गए। 107 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाने वाले जायसवाल स्टोक्स का शिकार और स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। इससे जायसवाल टेस्ट में सबसे कम इनिंग्स में 2000 टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड से भी वंचित (39 इनिंग्स) रह गए। पहले टेस्ट की दोनों इनिंग्स में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 25 रन ही बना सके। पंत शोएब बशीर की गेंद पर जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी क्रिस मात्र एक रन पर वोक्स के हाथों बोल्ड हो गए। पहले दिन के अंत तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए जिसमें गिल और जडेजा के बीच 99 रन की साझेदारी के साथ क्रीज पर मौजूद रहे। 

भारत ने दूसरे दिन 310/5 के स्कोर के आगे खेलना शुरू करते हुए दिन का पहला और छठा विकेट रविंद्र जडेजा का गंवाया। जडेजा से शतक की उम्मीद लग रही थी लेकिन वह 89 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 137 गेंदों खेली और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया। जडेजा जोश टंग की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। जडेजा के बाद वाशिंगटन सुंदर और गिल के बीच 144 रन की एक और बड़ी साझेदारी देखने को मिली। इसकी बदौलत भारत ने 558 का स्कोर बना लिया। सुंदर के आउट होने से यह साझेदारी टूटी जो रूट के हाथों 42 रन पर बोल्ड हुए। इसके बाद गिल भी जोश टंग की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन इससे पहले वह अपना काम कर गए। गिल ने 387 गेंदों पर 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। 

गिल के प्रयास ने उन्हें मंसूर अली खान पटौदी के बाद टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय कप्तान, SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान और विराट कोहली के 254* को पीछे छोड़ते हुए अब तक के सर्वोच्च स्कोर वाले भारतीय टेस्ट कप्तान बना दिया। यह कोहली के 2016 के कारनामे के बाद से भारत का विदेशी टेस्ट में पहला दोहरा शतक भी था। 

गिल के आउट होने के बाद 13 रन पर अगले दो विकेट गिरे जिसमें आकाशदीप और सिराज के विकेट शामिल थे। दोनों ने क्रमशः 6 और 8 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा 5 रन बनाकर नाबाद टीम। भारत ने पहली पारी का अंत 587/10 के स्कोर के साथ किया जोकि 18 वर्षों में उनका सर्वोच्च स्कोर है। 

No comments

Powered by Blogger.