Header Ads

Kotak Bank Q1 results:-Kotak Bank का मुनाफा 47% से ज्यादा गिरा, NII 6% बढ़ी, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

 

Kotak Bank का मुनाफा 47% से ज्यादा गिरा, NII 6% बढ़ी, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर



Kotak Mahindra Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. FY26 की जून तिमाही में बैंक के मुनाफे में 47 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को बैंक स्टॉक 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2124.95 रुपये पर बंद हुआ है. 

Upcoming New IPO: बड़े आईपीओ की तैयारी, अमागी मीडिया लैब्स ने SEBI के पास फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स

कैसा रहा नतीजा?


BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 47.5 फीसदी घटकर ₹3,282 करोड़ रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में ₹6,249.82 करोड़ था. 


NII में बढ़ोतरी

वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में (Q1FY26) में बैंक की NII 6 फीसदी बढ़कर ₹7,259 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹6,842 करोड़ था. जून तिमाही के दौरान नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) 4.65% पर रहे जो कि मार्च तिमाही में 4.97% पर थे.

एसेट क्वालिटी

कोटक बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही दर तिमाही आधार पर बढ़कर 1.48% हो गया, जो पिछली तिमाही में 1.42% था, जबकि नेट NPA भी 0.31% से बढ़कर 0.34% पर पहुंचा. ग्रॉस एनपीए मूल्य के लिहाज से 6,134 करोड़ से बढ़कर 6,637.7 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 1,343.4 करोड़ से बढ़कर 1,531 करोड़ रुपये हो गया है.

Kotak Mahindra Bank standalone results


वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एवरेज एडवांस (IBPC & BRDS सहित) में सालाना आधार पर 14% की बढ़ोतरी हुई.
नेट एडवांस 30 जून, 2024 को ₹389,957 करोड़ से बढ़कर 30 जून, 2025 तक ₹444,823 करोड़ हो गया.

  • एवरेज टोटल डिपॉजिट्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर ₹491,998 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹435,603 करोड़ से 13% ज्यादा है.
  • एवरेज करंट डिपॉजिट्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर ₹67,809 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹62,200 करोड़ से 9% ज्यादा है.
  • एवरेज सेविंग्स डिपॉजिट्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर ₹124,186 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹122,105 करोड़ से 2% ज्यादा है.
  • एवरेज टर्म डिपॉजिट्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर ₹300,003 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹251,298 करोड़ से 19% ज्यादा है.
  • 30 जून, 2025 तक CASA अनुपात 40.9% रहा. TD स्वीप बैलेंस वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 23% बढ़कर ₹59,098 करोड़ हो गया.
  • कॉस्ट ऑफ फंड्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 5.01% थी.
  • 30 जून, 2025 तक क्रेडिट टू डिपॉजिट रेश्यो 86.7% था.
  • 30 जून, 2025 तक ग्राहकों की संख्या 5.4 करोड़ थी (30 जून, 2024 तक 5.1 करोड़).

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.