Header Ads

Stock Market : ये है 4 शेयरों की पूरी लिस्ट, ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद कल बाजार खुलते ही दिखेगा फुल एक्शन

 

Stock Market Crash: ये है 4 शेयरों की पूरी लिस्ट, ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद कल बाजार खुलते ही दिखेगा फुल एक्शन




अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ का एलान कर दिया है. इसके अलावा यह भी कहा है कि रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना देना होगा. इस खबर के बाद गुरुवार, 31 जुलाई को चार भारतीय टेक्सटाइल कंपनियां - Gokaldas Exports Ltd., Welspun Living Ltd., Indo Count Industries Ltd. और Pearl Global Ltd. - ध्यान में रहेंगी.

GIFT Nifty Crash : ट्रंप ने भारत पर लगाया 25%टैरिफ, अचानक धड़ाम हुआ गिफ्ट निफ्टी, अब कल क्या होगा?

ये चारों कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी निर्भर हैं. Gokaldas Exports और Indo Count Industries की लगभग 70% आय अमेरिका से आती है. Welspun Living की 65% और Pearl Global की 50% आय अमेरिकी बाजार से है.

टेक्सटाइल एक्सपोर्ट भारत का कंपिटीटर कौन?

टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में भारत का मुकाबला बांग्लादेश, वियतनाम और चीन जैसे देशों से है. बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाया गया है, जबकि वियतनाम ने हाल ही में अमेरिका के साथ 20% टैरिफ का समझौता किया है. चीन, जिस पर वर्तमान में 55% टैरिफ है, अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है. खबरों के अनुसार, 12 अगस्त की समय सीमा शायद बढ़ाई जाए, लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रपति के पास है.

अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट आयात में भारत की हिस्सेदारी 6% है, जबकि वियतनाम की 19% और बांग्लादेश की 9% है.


क्या हो सकती है कंपनियों की रणनीति?

 Pearl Global के मैनेजमेंट ने कहा कि वह वियतनाम में अपनी क्षमता 25% से 30% बढ़ाने की योजना बना रहा है.

ऑर्डर में ग्रोथ देखने को मिली है. Gokaldas Exports ने पहले बताया था कि उनके प्रोडक्शन पर औसत टैरिफ 15% से 18% है और इसके ऊपर 10% अतिरिक्त टैरिफ लग सकता है. Gokaldas के शिवरामकृष्णन गणपति ने कहा कि अमेरिकी बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसका मांग पर असर देखना होगा.

शेयरों का प्रदर्शन

2025 में अब तक Gokaldas Exports के शेयर 22% गिरे हैं. Pearl Global के शेयर बुधवार को 7% उछले और इस साल अब तक 10% बढ़े हैं. Welspun Living के शेयर बुधवार को नतीजों एलान के बाद दिन के निचले स्तर पर पहुंचे और 2025 में अब तक 20% गिरे हैं. Indo Count के शेयर भी बुधवार को 5% गिरे और इस साल अब तक 18% की गिरावट दर्ज की.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 


No comments

Powered by Blogger.