Stocks to Watch Today : आज इन 10 से ज्यादा स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबर का होगा असर
Stocks to Watch Today: आज इन 10 से ज्यादा स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबर का होगा असर
बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली है हालांकि एक्सपर्ट अभी भी बाजार को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. अनिश्चितता के बीच एक्सपर्ट स्टॉक पर फोकस रखने की सलाह दे रहे हैं. गुरुवार को भी कई स्टॉक में एक्शन की उम्मीद है दरअसल इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें सामने आई हैं.
Nestle India ने जानकारी दी है कि गुजरात के साणंद फैक्ट्री में मैगी नूडल्स के लिए नई प्रोडक्शन लाइन जोड़ी गई है. कंपनी के मुताबिक इसे भविष्य की मांग से निपटने के लिए जोड़ा गया है जिसपर 105 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
VOLTAS को FY19 से FY21 तक GST का कम भुगतान करने के लिए 265.25 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस और डिमांड ऑर्डर मिला
INDIAN BANK ने ज्यादातर टेन्योर के MCLR में 0.05% की कटौती का एलान किया है. MCLR की नई दरें गुरुवार से लागू होंगी
बीएसई 500 में शामिल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing Finance ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहली अगस्त तय की है. स्टॉक आज करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1084 के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. एलान बाजार के बंद होने के बाद आया है.
Indigo ने मुंबई और एम्सटर्डम के बीच सीधी उड़ान शुरू की है. एक दिन पहले ही एयरलाइन ने मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरी थी. नई फ्लाइट एयरलाइन की ग्लोबल नेटवर्क विस्तार का एक हिस्सा है.
पतंजलि फूड्स लिमिटेड को कस्टम विभाग से जुर्माना और रिडेम्पशन फाइन भरने का आदेश मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है.यह मामला Ruchi Health Foods Limited से जुड़ा है, जिसे 2006 में पतंजलि फूड्स में मर्ज किया गया था. कंपनी को कुल मिलाकर करीब 27 लाख रुपये चुकाने का आदेश दिया गया है.
Avenue Supermarts ने अपनी मार्च तिमाही के प्रदर्शन का एलान किया है कंपनी की स्टैंड आय 13,712 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये रही है. वहीं 30 जून तक कंपनी के कुल स्टोर संख्या 424 रही है.
Coromandel International को NACL Industries के 10.69 करोड़ शेयर (53.13% हिस्सेदारी) के अधिग्रहण के लिए कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी मिली
LE LAVOIR ने Shree Vrajendra Foods में 51% हिस्से का अधिग्रहण किया
AUROBINDO PHARMA की सब्सिडियरी Cura TeQ को Dazublys दवा के मार्केटिंग के लिए यूरोपीय कमीशन से मंजूरी मिली, HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर की दवा है Dazublys
HIND ZINC Q1 UPDATE: कंपनी का माइंड मेटल प्रोडक्शन 1 फीसदी बढ़ा है वहीं रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 4 फीसदी घटा है.
रिफाइंड लेड प्रोडक्शन 6 फीसदी घटा है. सेलेबल प्रोडक्शन 5 फीसदी घटा है. कंपनी के मुताबिक सिल्वर प्रोडक्शन 11 फीसदी घटा है.
ऑटो कंपोनेंट और इक्विमेंट सेग्मेंट की कंपनी Pavna Industries ने स्टॉक स्प्लिट का एलान किया है. प्रस्ताव के मुताबिक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला हर स्टॉक एक एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 स्टॉक में बदलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment