Header Ads

Today's Best Stocks: आज बाजार खुलते इन 10 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, होगा खबरों का असर

 

Trade For Today: आज इन 10 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, होगा खबरों का असर



शेयर बाजार में मंगलवार को दबाव देखने को मिला लेकिन स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन भी दिखा और कई स्टॉक्स में तेज हलचल रही. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं इनका असर अगले सत्र में देखने को मिल सकता है.

Paytm ने बाजार बंद होने के बाद पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. तिमाही में कंपनी ने 122.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय 27.7% बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये रही, जो पहले 1,501.6 करोड़ रुपये थी. EBITDA भी सुधरकर 71.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 793 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा था. कंपनी का मार्जिन 3.7% रहा और अन्य आय 241 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 138 करोड़ रुपये थी.Paytm Share Price: घाटे से मुनाफे में लौटी One97 Communications, बुधवार को शेयर में जोरदार एक्शन की तैयारी

Dixon Technologies का मुनाफा 68.3% बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 133.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की कुल आय लगभग दोगुनी होकर 12,836 करोड़ रुपये रही, जो पहले 6,580 करोड़ रुपये थी. EBITDA भी 94.8% बढ़कर 483 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 248 करोड़ रुपये था. कंपनी का मार्जिन 3.8% पर स्थिर रहा.

Cyient DLM का मुनाफा 29.6% गिरकर 7.5 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 10.6 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय 8% बढ़कर 278.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 257.8 करोड़ रुपये थी. EBITDA में भी 25% की बढ़ोतरी हुई और यह 25 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 20 करोड़ रुपये था. कंपनी का मार्जिन बढ़कर 9% हो गया, जो पहले 7.8% था.

Block Deal: रियल्टी सेक्टर की कंपनी Oberoi Realty में बुधवार को 1,920 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. इस डील में ट्रांजेक्शन होने वाले शेयरों की कंपनी में हिस्सेदारी करीब 3% के बराबर होगी. डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,753.20 रुपये प्रति शेयर रखा गया है जो कि मौजूदा बाजार भाव से 4% डिस्काउंट पर है.

Jana Small Finance Bank का मुनाफा 102 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 40.4% कम है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2.4% घटकर 595 करोड़ रही है. बैंक का ग्रॉस NPA 2.91% रहा, जो पिछले तिमाही के 2.71% से थोड़ा बढ़ा है, जबकि नेट NPA 0.94% पर स्थिर रहा.

Zensar Technologies का मुनाफा 3.4% बढ़कर 182 करोड़ रुपये रहा है जो पिछली तिमाही में 176 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 2% बढ़कर 1,385 करोड़ रुपये हो गई, जबकि EBIT थोड़ा घटकर 188 करोड़ रहा है. कंपनी का मार्जिन 13.6% रहा, पहले यह 13.9% था.

Shyam Metalics का मुनाफा 5.9% बढ़कर 292.2 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 276 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 22.4% बढ़कर 4,419 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 3,611.6 करोड़ रुपये पर थी. EBITDA में 19% की बढ़ोतरी हुई और यह 579.8 करोड़ रुपये रही, जो पहले 487.6 करोड़ रुपये थी. कंपनी का मार्जिन घटकर 13.1% रह गया, जो पहले 13.5% था.

Credit Access Grameen: पिछले साल के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 398 करोड़ रुपये से घटकर 60.2 करोड़ रुपये रहा है. वहीं आय 1,512 करोड़ रुपये से घटकर 1,464 करोड़ रुपये और NII 927 करोड़ रुपये से घटकर 906 करोड़ रुपये रही है.

KEI Ind: कंपनी का पहली तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 196 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की आय 2,065 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,590 करोड़ रुपये रही है. EBITDA 219 करोड़ रुपये से बढ़कर 258 करोड़ रुपये पर रही. EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 10% पर आ गया. 


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.