Best Stocks to buy: आज इन 10 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
Best Stocks to buy: आज इन 10 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
मंगलवार के कारोबार में बाजार हरे निशान में बंद हुआ लेकिन इंडेक्स दायरे में ही रहे और कंसोलिडेशन का फेज जारी रहा. हालांकि सत्र के दौरान कई स्टॉक्स में खबरों का असर दिखा. अब बुधवार के सत्र में भी कई स्टॉक्स एक्शन दिखा सकते हैं. दरअसल कई कंपनियों ने बाजार बंद होने के बाद कारोबार से जुड़ी जानकारियां दी हैं. जिनका असर अब आगे देखने को मिल सकता है.
Tata Motors:-पहली तिमाही में ग्लोबल होलसेल 9 फीसदी घटकर 2.99 लाख यूनिट रही है. वहीं तिमाही के दौरान कमर्शियल व्हीकल होलसेल 6 फीसदी गिरकर 87569 यूनिट, पैसेंजर व्हीकल ग्लोबल होलसेल 10 फीसदी गिरकर 1.24 लाख यूनिट रही है.Best Stocks to Trade: कल इन स्टॉक्स में दिख सकती है बढ़त, खरीद की है सलाह
JSW Steel Q1 Upate: क्रूड स्टील प्रोडक्शन पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़कर 7.26 MT रहा है वहीं इंडिया क्रूड स्टील आउटपुट 15% बढ़कर 7.02 MT पर रहा है. पहली तिमाही में घरेलू ऑपरेशंस में कैपैसिटी यूटिलाइजेशन 87 फीसदी रही है.
Tata Steel: पहली तिमाही में घरेलू प्रोडक्शन वॉल्यूम 5.26 MT रहे हैं जो एक साल पहले 5.27 MT पर थे. घरेलू डिलीवरी वॉल्यूम 3.8 फीसदी घटकर 4.75 MT पर रहे हैं.
5Paisa Capital Q1: मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 20 करोड़ रुपये से घटकर 12 करोड़ रुपये रहा है. आय 102 करोड रुपये से घटकर 78 करोड़ रुपये और EBITDA 37 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA मार्जिन 36.3% से घटकर 32.4%.
Puravankara: चेंबूर मुंबई में कंपनी को 8 रेजीडेंशियल सोसाइटी के रीडेवपलमेंट के लिए चुना गया है. इनकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 2100 करोड़ रुपये है.
Tamilnad Mercantile Bank: बैंक ने मंगलवार को बीते वित्त वर्ष के लिए दिए गए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है. बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट पहली अगस्त 2025 होगी. बैंक ने 23 अप्रैल को 11 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है.
Shree Digvijay Cement: कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 22 अगस्त शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय की है. एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर तक किया जाएगा. कंपनी ने 1.5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.
Supreme Industries: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से 10 किलोग्राम क्षमता के 2 लाख कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के लिए ऑर्डर मिला है. ऑर्डर का साइज 54 करोड़ रुपये का है. ऑर्डर को 6 महीने में पूरा किया जाना है.
Seamec Ltd: कंपनी को ओएनजीसी से वेस्टर्न ऑफशोर में प्लेटफार्म एलएलएम 9 में स्पाइडर डेक मेंबर्स के रिपेयर/रिप्लेसमेंट का ऑर्डर मिला है. कुल ऑर्डर साइज 39 करोड़ रुपये का है और इसे 3 महीने में पूरा किया जाना है.
Ceinsys Tech
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे MMRDA से एक प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्ट 115 करोड़ रुपये का है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment