कंपनी के मुनाफे में 93% से बड़ी गिरावट, जानिए कौनसा है वो शेयर?
Praj Industries Q1 Results: कंपनी के मुनाफे में 93% से बड़ी गिरावट
Praj Industries Share Price:- इंजीनियरिंग और प्रोसेस टेक्नोलॉजी कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Ltd) ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के बाद मंगलवार को कंपनी के शयरों पर सबकी नजरें रहेंगी क्योंकि कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 93.7 फीसदी घटकर 5.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 84.1 करोड़ रुपये पर था.
कंपनी की आय में 8.4 फीसदी की सालाना गिरावट देखने को मिली है जो 640 करोड़ रुपये पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 699 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 66 फीसदी की गिरावट के साथ 92 करोड़ रुपये से घटकर 31.2 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि EBITDA मार्जिन साल दर साल 13.2 फीसदी से घटकर 4.9 फीसदी पर आ गया.
शेयर का प्रदर्शन
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का शेयर सोमवार को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 447 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 36.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का शेयर सोमवार को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 447 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 36.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Post a Comment