Biggest Stock Crash: Q1 नतीजों के बाद इन 10 शेयरों को लगा सबसे बड़ा झटका, जमकर बेचे शेयर, -20% नीचे
Biggest Stock Crash: Q1 नतीजों के बाद इन 10 शेयरों को लगा सबसे बड़ा झटका, जमकर बेचे शेयर, -20% नीचे
शुक्रवार को शेयर बाजार में कई कंपनियों के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया. कुछ शेयर 20% तक लुढ़क गए. नतीजों में कमजोरी, मार्जिन प्रेशर या कमजोर गाइडेंस की वजह से ये शेयर बिकवाली के शिकार हुए. आइए जानते हैं उन 10 कंपनियों के बारे में जिन्होंने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
Stocks To Watch Today : 1 अगस्त को इन स्टॉक्स में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
Credo Brands -गिरावट: 20% (Lower Circuit), कारण: कंपनी की आय 3% घटी, मार्जिन 1% घटा.फिर से रणनीति तय की: टियर-2 और टियर-3 शहरों में कमजोर मांग को देखते हुए अब कंपनी हाई-ग्रोथ मार्केट में प्रीमियम स्टोर खोलेगी और घाटे वाले स्टोर बंद करेगी. IPO से गिरावट: अब तक 50% टूटा है ₹280 के इश्यू प्राइस से.
IIFL Finance: गिरावट: 11% (मार्च 2024 के बाद सबसे बड़ा गिरावट),कारण: Q1 में उम्मीद से ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट बढ़ा, खासकर MSME और MFI सेगमेंट में.Jefferies ने रेटिंग घटाई: EPS अनुमान भी 12% तक घटा FY26 के लिए.
Graphite India-गिरावट: 8% गिरा है. EBITDA में गिरावट: 61% की रही है.मार्जिन: 9% घटकर सिर्फ 6.5% रह गया.HEG भी साथ में टूटा: 7% नीचे.
RR Kabel-गिरावट: 7% की आई है. नतीजे ठीक लेकिन: पिछली तिमाही के मुकाबले कमजोर दिखे.EBITDA: 50% बढ़ा, रेवेन्यू 14% ऊपर है. मैनेजमेंट का भरोसा: पूरे साल का गाइडेंस बरकरार है.
UPL-गिरावट: 6.6% की गिरावट है.नुकसान कम हुआ लेकिन: impairment cost बढ़ गई.कर्ज: साल दर साल घटा, पर मार्च तिमाही से बढ़ा.गाइडेंस: FY26 के लिए रेवेन्यू और EBITDA का अनुमान बरकरार.
GSK Pharma: गिरावट: 7% की रही है. कारण: राजस्व में गिरावट को सीजनल बताया गया.मार्जिन: 300 बेसिस पॉइंट की बढ़त के बावजूद स्टॉक टूटा.फार्मा सेक्टर पर दबाव: ट्रंप के बयान के बाद फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली.
Niva Bupa-गिरावट: 7% की गिरावट रही है. स्पष्टीकरण नहीं लेकिन: बीमा सेक्टर पर भी दबाव बना रहा.
Prudent Corporate Advisory Services-गिरावट: 7.7% की गिरावट रही है. कंज्यूमर फाइनेंस और डिस्ट्रीब्यूशन स्पेस में दबाव दिखा.
Kirloskar Brothers: गिरावट: 5% की गिरावट रही है. Q1 मुनाफा रहा फ्लैट: ₹70.5 करोड़ Vs ₹70.7 करोड़ (YoY).रेवेन्यू घटा: 5% गिरकर ₹979 करोड़.
HEG गिरावट: 7% की रही है.Graphite India की तर्ज पर मार्जिन में कमजोरी का असर इसपर भी पड़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment