Header Ads

ट्रंप की धमकी का नहीं दिख रहा है ग्लोबल बाजार पर असर- अमेरिका के बाद एशिया में तेजी

 

Global Stock Markets: ट्रंप की धमकी का नहीं दिख रहा है ग्लोबल बाजार पर असर- अमेरिका के बाद एशिया में तेजी


Global Share Markets:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बाद भी एशिया के शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. हालांकि भारत के लिए यह खबर चिंता की घंटी है क्योंकि ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया है.ट्रंप ने Truth Social पर लिखा  कि भारत न केवल रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उसमें से बहुत सा तेल खुले बाज़ार में मुनाफे पर बेच रहा है. इन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में कितने लोग मर रहे हैं. इसलिए, मैं भारत से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ को बड़े स्तर पर बढ़ाने जा रहा हूं.


एशिया के प्रमुख बाजारों की स्थिति:
सूचकांक स्तर बदलाव
S&P/ASX 200 (ऑस्ट्रेलिया) 8,757.90 +1.09%
हेंग सेंग (हॉन्गकॉन्ग) 24,746.81 +0.05%
KOSPI (दक्षिण कोरिया) 3,193.92 +1.47%
निक्केई 225 (जापान) 40,447.18 +0.39%
शंघाई कंपोज़िट 3,588.81 +0.15%
NIFTY 50 (भारत) 24,722.75 UNCHANGED

भारत सरकार का जवाब
विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान को अनुचित और अव्यावहारिक बताते हुए कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

Mitsubishi को ऑस्ट्रेलियन नेवी से 6.5 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला-जापान की Mitsubishi Heavy Industries को 11 युद्धपोतों का अनुबंध मिला.शेयर में 4% की बढ़त.यह ऑर्डर जर्मनी की ThyssenKrupp को पीछे छोड़ मिला.

वॉल स्ट्रीट पर जबरदस्त रिकवरी-Dow Jones में करीब 600 अंकों की तेजी आई.S&P 500 में मई के बाद सबसे बड़ी एक-दिन की बढ़त.Megacap टेक स्टॉक्स और Russell 2000 में 2% की तेजी. S&P 500 कंपनियों की कमाई अब तक 9.1% बढ़ी, जो पूर्वानुमान 3% से काफी अधिक है.

कमोडिटी और करेंसी:
गोल्ड $3,400 के ऊपर बरकरार.

US डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे.

ब्रेंट क्रूड गिरकर $69 से नीचे — OPEC+ ने 5.48 लाख बैरल/दिन उत्पादन बढ़ाने की घोषणा की.

आज के इवेंट्स:
AMD, Pfizer, Amgen के तिमाही नतीजे जारी होंगे. अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट और सर्विस PMI डेटा जारी होगा.

अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो राय- काफी अलग- अलग है. UBS: अगर सितंबर में फेड रेट कट करता है, तो बाजारों को और सपोर्ट मिलेगा.SocGen: आक्रामक रेट कट से वैल्यूएशन बबल का खतरा. Principal AM: रिटर्न के साथ-साथ पॉलिसी अनिश्चितता और स्लो ग्रोथ से भी सतर्क रहना जरूरी.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.