Header Ads

BlueStone IPO ₹7,800 करोड़ वैल्यूएशन पर 11 अगस्त को खुलेगा- सुनील मित्तल बेचेंगे हिस्सा

 

BlueStone IPO ₹7,800 करोड़ वैल्यूएशन पर 11 अगस्त को खुलेगा- सुनील मित्तल बेचेंगे हिस्सा


देश की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd. अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का लक्ष्य लगभग ₹7,800 करोड़ (करीब $888 मिलियन) की वैल्यूएशन पर शेयर बाजार में लिस्ट होना है. IPO 11 अगस्त से 13 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि 8 अगस्त को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बुकिंग होगी.


IPO का स्ट्रक्चर – जानिए कौन बेच रहा है शेयर?
IPO में दो हिस्से होंगे:-Fresh Issue: ₹820 करोड़
Offer for Sale (OFS): 1.39 करोड़ इक्विटी शेयर (13,939,063 शेयर)
OFS में ये प्रमुख निवेशक शेयर बेचेंगे:-Accel Partners – 11.68%

Sunil Kant Munjal (Hero Group) – 5.61%
Kalaari Capital – 5.12%-इसके अलावा Saama Capital, IvyCap Ventures, IronPillar Fund भी विक्रेता निवेशक हैं.

BlueStone के फाउंडर गौरव सिंह कुशवाहा (IIT Delhi Alumni और पूर्व Amazon एग्जीक्यूटिव) की हिस्सेदारी 17.7% है.

IPO से जुटाए पैसे कहां होंगे इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया है कि IPO से मिले पैसे:-वर्किंग कैपिटल जरूरतों,और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होंगे.

बिजनेस मॉडल और विस्तार-BlueStone एक ओम्नी-चैनल ज्वेलरी ब्रांड है, जो डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वेलरी बेचता है.कंपनी की ऑनलाइन मौजूदगी अपनी वेबसाइट और ऐप्स (iOS और Android) पर है.साथ ही 225 रिटेल स्टोर (मार्च 2025 तक) 117 शहरों में फैले हैं.

IPO में कौन-कौन शामिल?
लीड मैनेजर्स: Axis Capital, Kotak Mahindra Capital, IIFL Capital

लीगल एडवाइजर: Trilegal
सेक्टर और मुकाबला

BlueStone का मुकाबला इन लिस्टेड कंपनियों से होगा:
Titan Company
Kalyan Jewellers
IGIL
PC Jewellers
PN Gadgil
हाल ही में इस सेक्टर की दो और कंपनियां सुर्खियों में थीं:-Lalithaa Jewellery Mart (₹1,700 करोड़ का IPO फाइल किया).Shanti Gold International (15% प्रीमियम पर लिस्टिंग)

निवेशकों के लिए क्या खास?
कंपनी तेजी से रिटेल नेटवर्क बढ़ा रही है और मुनाफे की ओर बढ़ रही है.बड़े फंड्स और वैल्यूएशन इस बात की ओर इशारा करते हैं कि BlueStone अपने ग्रोथ फेज के अहम मोड़ पर है.OFS का हिस्सा बड़ा है, यानी मौजूदा निवेशक मुनाफा बुक कर रहे हैं. ऐसे में लॉन्ग टर्म आउटलुक पर नजर रखना जरूरी होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.