Header Ads

Bonus Issue: 1 बोनस और 1 स्प्लिट का अगले हफ्ते एलान संभव, स्टॉक्स पर रखें नजर

 

Godfrey Phillips India Ltd Bonus Issue: 1 बोनस और 1 स्प्लिट का अगले हफ्ते एलान संभव, स्टॉक्स पर रखें नजर



अगले हफ्ते शेयर बाजार में जमकर स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल 900 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे पेश होने जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा दर्जनों कंपनियां डिविडेंड पर भी एलान कर सकती हैं. यहीं नहीं अगले हफ्ते कॉर्पोरेट एक्शन भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान एक कंपनी बोनस पर और एक कंपनी स्प्लिट का एलान कर सकती है. वहीं 2 कंपनियों के बोनस की एक्स डेट भी अगले हफ्ते पड़ रही है.

क्या दी है कंपनियों ने जानकारी

Godfrey Phillips India Ltd ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 4 अगस्त 2025 को होने जा रही है जिसमें नतीजे पेश किए जाएंगे साथ ही बोर्ड बोनस शेयर पर विचार करेगा. बोनस के प्रस्ताव में एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा. स्टॉक शुक्रवार को 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 8774 के स्तर पर बंद हुआ है.


वहीं बीते हफ्ते AGI Infra ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 4 अगस्त 2025 को होने जा रही है जिसमें बोर्ड स्टॉक को स्प्लिट करने पर विचार करेगा. स्टॉक शुक्रवार को 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1076 के स्तर पर बंद हुआ है.

और किन कंपनियों की है एक्स डेट

8 अगस्त को नेस्ले इंडिया के बोनस इश्यू की एक्स डेट पड़ रही है कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस देने का एलान किया है. वहीं Murae Organisor के बोनस की एक्स डेट 7 अगस्त पड़ रही है कंपनी ने 10 पर एक बोनस का एलान किया है.

इसके अलावा करीब 100 कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट अगले हफ्ते पड़ रही है. इसमें ह्यूंडई मोटर, कोल इंडिया, डॉ लाल पैथलैब्स, अवंति फीड्स, बेयर क्रॉपसाइंस, पीआई इंडस्ट्रीज, एल्कैम लैब, सिएट, हिंडाल्को, एमसीएक्स, क्वेस कॉर्प, सोनाटा सॉफ्टवेयर जैसे नाम शामिल हैं.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.